Shamli News: डिलीवरी के बाद नवजात की मौत, हंगामे के बाद क्लीनिक बंद
कांधला में गंगेरू मार्ग पर एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि गलत इलाज से नवजात की जान गई। स्वास्थ्य ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, कांधला। कस्बे के गंगेरू मार्ग पर नवजात की मौत के मामले में स्वजन ने सोमवार देर रात एक क्लीनिक पर हंगामा किया। मंगलवार को चिकित्सक बंद रहा। स्वजन ने गमगीन माहौल में शव सिपुर्द -ए-खाक कर दिया। पीड़ित स्वजन ने शिकायत नहीं की है।
कस्बे व क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते झोलाछापों ने जाल बिछा रखा है। लोगों को नीली-पीली दवाई देकर उनका उपचार कर सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। झोलाछाप के क्लीनिक पर जान गंवाने के बाद स्वजन हंगामा करते हैं। बाद में स्वास्थ्य विभाग खानापूरी कर देता है।
कस्बा एलम निवासी फारुख ने बताया कि पत्नी अफसाना नौ माह की गर्भवती थी। प्रसव पीड़ा होने पर गंगेरू मार्ग निवासी एक महिला के क्लीनिक पर भर्ती कराया था। प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की हालत बिगड़ गई, और नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत हो जाने पर स्वजन ने गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा, और कार्रवाई की मांग की।
मंगलवार को क्लीनिक दिन भर बंद रहा। स्वजन ने नवजात के शव को गांव के कब्रिस्तान में ले जाकर सिपुर्द ए खाक कर दिया। नवजात की मौत का मामला दिनभर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहाऔर स्वास्थ्य विभाग अपने कुंभकर्णी नींद में सोता रहा। वहीं, स्वजन ने पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं की है। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।