Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kairana House Collapse: यूपी में भारी बारिश के चलते दो मकान गिरे, मची अफरा-तफरी

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:43 PM (IST)

    कैराना के गांव नंगला राई में भारी बारिश के चलते दो कच्चे मकान गिर गए जिससे परिवारों का सामान मलबे में दब गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ित नूरहसन और नूर अल्लाह जो गरीब हैं और मेहनत मजदूरी से पालन करते हैं ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल ने नुकसान का जायजा लिया और सहायता का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    कैराना में भारी बारिश के चलते दो कच्चे मकान गिरे

    संवाद सूत्र, कैराना। तेज बारिश के चलते गांव नंगला राई में दो कच्चे मकान भरभराकर गिर गए। इस दौरान परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पड़ोसियों ने मलबे में दबे घरेलू सामान को बाहर निकाला।

    शुक्रवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते क्षेत्र के गांव नंगला राई (खेड़ा) में दो कच्चे मकान भरभराकर धराशायी हो गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जनहानि नही हुई। घटना के बाद पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे घरेलू सामान को बाहर निकाला, जिसमें घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि पहले नूरहसन पुत्र शब्बीर और फिर नूर अल्लाह पुत्र रहमतुल्ला का मकान अचानक गिर गया। दोनों पड़ोसी हैं, और दोनों ही गरीब हैं, जो मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं।

    पीड़ितों ने तहसील प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की गुहार लगाई है। वहीं एसडीएम निधि भारद्वाज के निर्देश पर लेखपाल जमना प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर बारिश के चलते दोनों मकानों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।