हॉट स्पॉट में पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार
शामली जेएनएन जिले के सभी हॉट स्पॉट में पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार है। पीएसी की तैनाती भी की हुई है। जुमे को लेकर भी हॉट स्पॉट में सतर्कता अधिक रही। गश्त करते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई और ड्रोन से भी निगरानी की गई।
शामली, जेएनएन: जिले के सभी हॉट स्पॉट में पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार है। पीएसी की तैनाती भी की हुई है। जुमे को लेकर भी हॉट स्पॉट में सतर्कता अधिक रही। गश्त करते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई और ड्रोन से भी निगरानी की गई। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी भ्रमण करते रहे।
हॉट स्पॉट: मोहल्ला बड़ीआल
शामली: हॉट स्पॉट बड़ीआल में पुलिस और पीएसी मुस्तैद है। शुक्रवार को भी लगातार गश्त होती रही। घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई को चेताया गया, हालांकि कोई घरों से नहीं निकला और सन्नाटा ही रहा। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति वॉलिटियरों के माध्यम से कराई गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
हॉट स्पॉट: मोहल्ला सलेक विहार
शामली: हॉट स्पॉल सलेक विहार में मिश्रित आबादी है। ऐसे में जुमे को लेकर पुलिस और प्रशासन यहां खासी सतर्क दिखा। सुबह से लेकर दोपहर तक फोर्स गश्त करती रही। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की गई, हालांकि पूरी शांति और सन्नाटा रहा। सुबह के वक्त अधिक लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी नहीं कराई, हालांकि सभी गलियों में वॉलिटियर मौजूद रहे।
हॉट स्पॉट: मोहल्ला खैल
कांधला: कांधला मोहल्ला खैल और आसपास का कुछ क्षेत्र 23 मई को दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सील कर दिया गया था। जुमे को लेकर पुलिस की चौकसी अधिक रही। पूरा ध्यान रखा गया कि कोई घर से निकले। साथ ही ड्रोन कैमरे से देखा कि कहीं किसी छत आदि पर तो लोग एकत्र नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और घर में ही नमाज अदा की। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्धारित व्यवस्था के तहत होती रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।