Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज कराएं शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Dec 2017 11:43 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, शामली: एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने क ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज कराएं शिकायत

    जागरण संवाददाता, शामली:

    एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स को प्रभावी तरीके से धरातल पर उतारने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध दिख रही है। कोई भी माफिया बच न पाए इसके लिए शासन ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर जारी कर शिकायत दर्ज कराने की अपील है। इस नंबर का संचालन शामली जिले में प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसके लिए सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित कर विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी शिवबहादुर ¨सह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं एंटी भूमाफिया के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एडीएम ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का नंबर 1076 है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से गरीब या अनपढ़ व्यक्ति भी बिना कुछ खर्च किए लैंडलाइन अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का उद्देश्य शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए शिकायतों की संख्या को कम करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को चार लेवल पर जोड़ा गया है। इसमें ब्लाक, थाना, तहसील व जनपद लेवल पर शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। ब्लाक लेवल में जिन संबंधित अधिकारियों को जोड़ा गया है। इनमें बीडीओ, ब्लाक एजूकेशन अधिकारी व पीएचसी के डॉक्टर आदि शामिल हैं। थाना लेवल पर एसओ की जिम्मेदारी रहेगी। तहसील लेवल पर एसडीएम, तहसीलदार व सीओ आदि को जोड़ा गया है। जनपदीय लेवल पर जिला कृषि अधिकारी, जिला मनोरंजन अधिकारी आदि रहेंगे। इस अवसर पर कार्यशाला में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजेर शशांक मित्तल ने अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर तकनीकी जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम सुरजीत ¨सह, नायब तहसीलदार सुरेंद्र ¨सह आदि मौजूद रहे।