हैलो पुलिस! यहां एक लड़के की जेब में कुछ है- दौड़े-दौड़े पहुंचे अफसर, तलाशी लेते ही फटी रह गई आंखें
गांव वालों का आरोप है कि नशे की लत के चलते कस्बे में आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस इस धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक युवक अवैध नशे की बिक्री कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक गिरफ्त में है।

संवाद सूत्र, कांधला। कस्बे के सलेमपुर रोड से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया है। कस्बे का सलेमपुर मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक घरों में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से उक्त धंधा जमकर फल-फूल रहा है।
नशे की लत के कारण कई युवकों की जा चुकी है जान
नशे की लत के चलते कस्बे में आधा दर्जन युवकों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी पुलिस इस धंधे को बंद कराने में नाकाम रही है। बुधवार की शाम को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि सलेमपुर रोड पर एक युवक अवैध नशे की बिक्री कर रहा है।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को पकड़ लिया, और थाने ले आए। पुलिस तलाशी में युवक के कब्जे से तीन सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम शाहरुख निवासी सलेमपुर रोड कांधला बताया। गुरुवार को पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तोड़े अपराधियों की रीढ़ : एसपी
शामली : एसपी ने सभी थानेदारों के साथ पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक करते हुए समीक्षा की। इस दौरान थानेवार सभी से अपराध पर बातचीत की और सीओ समेत थोनदारों को अपराध नियंत्रण का पाठ पढ़ाया। एसपी ने स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की कार्रवाई की जाए।
थाने पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी से पुलिस अच्छा व्यवहार करें। गुरुवार को एसपी राम सेवक गौतम ने शमली पुलिस लाइन में समस्त सीओ, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक की। एसपी राम सेवक गौतम ने थानेवार बढ़ते अपराध के संबंध में जानकारी ली और थानेदारों को अपराध नियंत्रण के टिप्स दिए गए।
हाल ही में हुई घटनाओं का जल्द करें राजफाश
एसपी ने कहा कि हाल ही में जो घटनाएं हुई है उनका जल्द से जल्द राजफाश किया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर आदि बदमाशों का भी सत्यपान करें। इसके अलावा गैंगसटर एक्स आदि के अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी से पुलिस अच्छा व्यवहार रखें और समस्याओं का समाधान करें। अपराध समीक्षा के बाद एसपी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरुप सभी पुलिसकर्मी कार्य करें। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान और साइबर अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर भी लोगों को लगातार जागरूक करें। इसके अलावा यातायात माह के दौरान लोगों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाए। जिससे सड़क हादसों में कमी आ सके।
एसपी राम सेवक गौतम ने सिटी में बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर जल्द ही घटनाओं का राजफाश करने के निर्देश दिए। सीओ सिटी को भी निर्देश दिए कि यातायात माह में लोगों को जागरूक करने और चोरी की घटनाओं का जल्द राजफाश हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।