ऊन सीएचसी में स्वास्थ्य मेला, 1570 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण
ऊन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। 1570 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ और दवा दी गई। सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम विभागों के स्टाल लगे थे। आयुष्मान योजना के पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

शामली, जेएनएन। ऊन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। 1570 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण हुआ और दवा दी गई। सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक करने के लिए तमाम विभागों के स्टाल लगे थे। आयुष्मान योजना के पात्रों के गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।
स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शंभूनाथ तिवारी, सीएमओ डा. संजय अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह ने फीता काटकर किया और मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के माध्यम से एक स्थान पर विभिन्न सेवा उपलब्ध हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा, नगर विकास, ग्राम्य विकास, बाल विकास एवं पुष्टाहार आदि विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान है। जनकल्याण की तमाम योजनाएं भी संचालित हो रही हैं। सीएमओ ने कहा कि कोरोना के केस देश में बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी से अपील है कि पहले की तरह कोविड से बचाव की गाइडलाइन का पालन करें।
----
सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का नहीं मिल रहा लाभ
भाजपा के जिला महामंत्री निवेश कुमार ने सीएचसी की अव्यवस्था को मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शाम होते ही सीएचसी में सन्नाटा पसर जाता है। कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहता है। ऐसे में इमरजेंसी भी बंद ही रहती है। ऊन तहसील मुख्यालय है, लेकिन अधिकारियों को यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई ध्यान नहीं। जांच की सुविधा भी नहीं मिल रही है। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी और सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने भरोसा दिया कि जो भी अव्यवस्था है, उन्हें दूर कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।