Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारी से मांगी पांच लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 28 Mar 2021 10:31 PM (IST)

    शहर के एक व्यापारी को आरोपितों ने फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    व्यापारी से मांगी पांच लाख की रंगदारी, न देने पर हत्या की धमकी

    शामली, जागरण टीम। शहर के एक व्यापारी को आरोपितों ने फोन करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर हत्या की धमकी दी गई है। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोपितों ने पीड़ित को 254 बार काल किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को होली पर्व के दिन सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौकुआं रोड निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पिछले दो दिनों से रोजाना कुछ नंबरों से काल की जा रही है। फोन करने वाले की ओर से गाली-गलौच करते हुए पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। रंगदारी के पैसे न देने पर हत्या की धमकी भी दी गई है। धमकी भरे फोन से सहमे पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। उधर, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। रंगदारी की घटना के कारण पीड़ित व्यापारी को जान-माल का भय बना हुआ है। इन्होंने कहा..

    मामले में आरोपित को देर रात पुलिस टीम ने दबोच लिया है। पूछताछ के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    -सुकीर्ति माधव, पुलिस अधीक्षक।

    शांतिभंग की आशंका में चालान

    कैराना : दो स्थानों पर झगड़ने के आरोप में पुलिस ने संसार व अकबर निवासीगण गांव गंदराऊ तथा विजय व अशोक निवासीगण मोहल्ला दरबारखुर्द को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चारों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। संसू

    कोरोना ने बढ़ाई चिता, 10 संक्रमित मिले

    जागरण संवाददाता, शामली: कोरोना ने चिता बढ़ा दी है। रविवार को दस कोरोना संक्रमित मिले। दो एंटिजन और आठ आरटी-पीसीआर जांच में पाजिटिव आए हैं। अब सक्रिय केस 31 हो गए हैं।

    मार्च माह में कोरोना केस बढ़ने लगे थे। 20 मार्च के बाद गति बढ़ी और प्रतिदिन केस आ रहे हैं। शनिवार को पांच संक्रमित मिले थे और रविवार को संख्या दोगुना हो गई है।

    फरवरी पूरे माह में 11 केस मिले थे, लेकिन मार्च में अब तक 62 केस आ चुके हैं। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच कराई जाएगी।