Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पष्टीकरण न देने पर परीक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 29 Apr 2022 11:29 PM (IST)

    शामली जेएनएन। यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए उपस्थित न होने वाले परी

    Hero Image
    स्पष्टीकरण न देने पर परीक्षकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआइआर

    शामली, जेएनएन। यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने के लिए उपस्थित न होने वाले परीक्षकों से डीआइओएस खफा हो गए है। अनुपस्थित रहने वाले करीब साढ़े तीन सौ परीक्षकों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। स्पष्ट कारण ना बताने वाले परीक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन धीमी गति से चलने के कारण शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह सख्त हो गए है। शुक्रवार को डीआइओएस ने मूल्यांकन केंद्र पर अनुपस्थित रहने वाले परीक्षकों की सूची तैयार की है। करीब 353 परीक्षक ऐसे है जो लगातार अनुपस्थित चल रहे है। ऐसे में मूल्यांकन की गति धीमी हो गई है। डीआइओएस ने कहा कि शनिवार को सभी ऐसे परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि स्पष्ट जानकारी ना देने वाले परीक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराते हुए एफआइआर भी दर्ज कराई जाएगी। वहीं मूल्यांकन केंद्र के उप नियंत्रक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के निर्धारित परीक्षकों 360 में से 268 उपस्थित रहे एवं इंटर के 206 में से 85 परीक्षक उपस्थित रहे। शुक्रवार को हाईस्कूल की हिदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान और कला कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इंटर की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, हिदी, अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र एवं गृह विज्ञान आदि विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। अभी तक हाईस्कूल की कुल 75710 उत्तर पुस्तिकाओं में से 45605 और इंटर की कुल प्राप्त 46698 उत्तर पुस्तिकाओं में से 20757 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण करते हुए परीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर सभी परीक्षकों को रोजाना सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक करीब 50 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा।