Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग चला रहा बड़ा अभियान, डोर-टू-डोर सर्वे कर तैयार की जा रही सूची

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 03:56 PM (IST)

    हसनपुर लुहारी और आसपास के गांवों मे ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने और नये कनेक्शन लेने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान खराब मीटरों की सूची तैयार कर जल्द दूसरे मीटर लगाए जाएंगे। अभियान में बिना कनेक्शन बिजली चला रहे उपभोक्ता को नये कनेक्शन लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही चेताया यदि फिर से केबल में मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    यूपी के इस जिले में बिजली विभाग चला रहा बड़ा अभियान, डोर-टू-डोर सर्वे कर तैयार की जा रही सूची

    संवाद सूत्र, हसनपुर लुहारी। हसनपुर लुहारी और आसपास के गांवों मे ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने और नये कनेक्शन लेने के लिए अभियान चलाया हुआ है। इस दौरान खराब मीटरों की सूची तैयार कर जल्द दूसरे मीटर लगाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में बिना कनेक्शन बिजली चला रहे उपभोक्ता को नये कनेक्शन लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। हसनपुर लुहारी बिजलीघर से जुड़े गांव टांडा हसनपुर लुहारी, बाढ़, बलवाखेड़ी, इदरगढ़ माजरा में निगम ने अभियान चलाकर बिजली चोरी रोकने और नये कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने की मुहिम चला रखी है।

    खराब मीटरों की बनाई जा रही सूची

    गुरुवार को विभाग के कर्मचारियों ने डोर टू डोर जाकर उपभोक्ता के बिजली कनेक्शन के ना केवल की जांच की, बल्कि खराब मीटरों की सूची भी बनाई गई। उपभोक्ता को बिजली चोरी नहीं करने के लिए भी कहा गया। इस दौरान जिनके पास कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें झटपट योजना के तहत आनलाइन पंजीकरण कराकर कनेक्शन लेने के लिए बताया।

    घरेलू कनेक्शन से दुकानों पर बिजली चला रहे उपभोक्ताओं को भी दुकान का वाणिज्य कनेक्शन जारी कराने को कहा। अभियान के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा उपभोक्ता के मीटर केवल में कट पाए गए, जिनको विभाग द्वारा मौके पर ही दूसरे केबल डलवाए गए। साथ ही चेताया यदि फिर से केबल में मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

    नये कनेक्शन देकर बिजली चोरी रोकने का प्रयास

    अभियान के लिए निगम ने कर्मचारियों को डोर टू डोर भेजना भी शुरू कर दिया है। योजना के तहत बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में कर्मचारी पहले सर्वे करेंगे, फिर जिन-जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उन भवन स्वामियों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करेंगे। अभियान का लाभ केवल उन परिवारों को मिलेगा, जो बिना कनेक्शन बिजली का प्रयोग कर रहे हैं।

    घर वाले कनेक्शन से जो दुकानों पर बिजली चला रहे हैं, उनको भी दुकान के लिए वाणिज्य अलग से कनेक्शन लेना होगा। घरेलू कनेक्शन से दुकान पर बिजली नही चला सकते हैं।

    चोरी रोकने के लिए बिजली कनेक्शन देने का अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को कनेक्शन देकर राजस्व बढ़ाना ही अभियान का मकसद है। इस दौरान जिनके बिजली मीटर खराब हैं, उनकी सूची तैयार कर नये मीटर लगवाए जा रहे हैं। - राहुल कुमार अवर अभियंता हसनपुर लुहारी

    इसे भी पढ़ेंगे: UPPCL: बिजली विभाग का बड़ा फैसला, अब इन कनेक्शनों की भी होगी एमआरआइ