Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Bill: जून में 400 रुपये... जुलाई में ब‍िजली का ब‍िल देख शख्‍स के उड़े होश, मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शि‍कायत

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 05:40 PM (IST)

    बिड़ौली में ऊर्जा निगम के कारनामे सामने आए हैं जहां एक ग्रामीण को 8200 रुपये का बिजली बिल मिला जबकि पहले बिल 422 रुपये था। उपभोक्ता राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। अन्य ग्रामीणों ने भी अधिक बिल आने की शिकायत की है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल बढ़ने की समस्या सामने आ रही है जिसकी जांच चल रही है।

    Hero Image
    ब‍िजली का ब‍िल देख शख्‍स के उड़े होश।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, बिड़ौली। ऊर्जा निगम में एक से बढ़कर एक नए-नए कारनामे देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही उदाहरण बिड़ौली क्षेत्र के एक ग्रामीण के सामने आया है। ग्रामीण का जून का बिल 422 रुपये था, जो उसने जमा कर दिया था। इस बार उपभोक्ता के पास मोबाइल पर आठ हजार दो सौ रुपये का बिल आया तो उसके होश उड़ गए। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा भी अन्य लोगों के बिल अधिक आ रहे हैं। उन्होंने भी विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के गांव उदपुर निवासी राजेश कुमार पुत्र राजकुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अभी कुछ महीना पहले ही बिजली का नया कनेक्शन लिया था, जिसका बिल हर महीने चार सौ से पांच सौ रुपये के बीच आ रहा था, जिसे वह प्रतिमाह समय से जमा भी कर रहा था। जुलाई में विभाग की तरफ से आठ हजार दो सौ रुपये के बिल का एसएमएस प्राप्त हुआ। उसने ऑनलाइन अपना बिल चेक कराया तो उतना ही दिखा रहा था। उसने ऊर्जा निगम के कर्मचारियों से बात की तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। आखिर में उसने परेशान होकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए समाधान की गुहार लगाई।

    राजेश ने बताया कि चार महीने पहले कनेक्शन लिया था, जिसका दो-तीन महीने तक बिल सही आया। इस बार आठ हजार को भी पार कर गया, जबकि बिजली खर्च नहीं बढ़ा। कर्मचारियों से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

    हरिया ने कहा कि कई बार अचानक से बहुत अधिक बिल बना दिया जाता है, जबकि हमारा हर महीने दो सौ रुपये से तीन सौ रुपये तक का बिल आता है। हमारा खर्च अधिक नहीं है, लेकिन इस महीने अचानक से 29 सौ रुपये का बिल आ गया। इसकी शिकायत दर्ज करानी पड़ी। इसके बाद से ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने हमारा बिल सही कराया, तब जाकर हमने जमा किया।

    अजीजपुर गांव के पूर्व प्रधान तोहसीन ने बताया कि हमारा मीटर काफी पुराना था, और सही बिल दे रहा था। उसके खराब होने के बाद हमें नया मीटर लगवाना पड़ा था। स्मार्ट मीटर खुद ही बिल जेनरेट करता है, लेकिन वह काफी अधिक बिल दे रहा है। पहले बिल आठ सौ से एक हजार रुपये आ रहा था, लेकिन इस बार चार हजार रुपये से अधिक का बिल आया था। हमने विद्युत विभाग को प्रार्थना पत्र दिया। जांच होने पर बिल अधिक पाया गया तो हमारा बिल सही किया गया।

    अजीजपुर निवासी रिजवान ने बताया कि जब से हमारे घर पर नया स्मार्ट मीटर लगाया गया है, तभी से उसका बिल हर महीने अधिक आ रहा है। शुरुआत में तो हमने महसूस किया कि शायद हमारी खपत कुछ बढ़ गई होगी, लेकिन जब उसका बिल जरूरत से ज्यादा ही आने लगा तो हमने उसकी शिकायत ऊर्जा निगम में की। पहले अधिकतम बिल चार सौ रुपये का आता था। अब दो हजार का था। शिकायत के बाद ही हमारा बिल सही किया गया।

    जून‍ियर इंजीन‍ियर संजीव सौरव ने बताया क‍ि नए कनेक्शन के तहत स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं की ओर से अधिक बिल आने की शिकायतें आ रही हैं, जिसकी जांच चल रही है।