योगी के शपथ लेते ही बजे ढोल, झूमे लोग और बांटी मिठाई
योगी आदित्यनाथ ने जैसी ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो ढोल की थाप पर लोग थिरक उठे और खूब जश्न मनाया। शंख बजाए गए जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई और आतिशबाजी ...और पढ़ें

शामली, जागरण टीम। योगी आदित्यनाथ ने जैसी ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो ढोल की थाप पर लोग थिरक उठे और खूब जश्न मनाया। शंख बजाए गए, जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई और आतिशबाजी भी हुई। प्रशासन की ओर से कलक्ट्रेट के साथ ही सभी खंड विकास कार्यालयों, नगर पालिका, नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई थी।
शहर के फव्वारा चौक पर व्यापारियों ने शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए एलईडी लगाई गई थी। यहां दोपहर से ही तैयारी शुरू हो गई थी। लखनऊ में समारोह शुरू हुआ तो राह चलते लोग भी देखने को रुक गए। योगी आदित्यनाथ के शपथ लेते ही ढोल बजने लगे। व्यापारियों ने प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया। घरों से लेकर दुकानों तक में लोग टीवी पर शपथ समारोह देखते रहे और इस पर भी नजर रही कि कौन-कौन मंत्री बन रहे हैं। गांधी चौक पर हिदू सेना के कार्यकर्ता ढोल की थाप पर खूब थिरके और मिठाई व पकौड़ी बांटी गई। शाम को अस्पताल रोड पर भी भाजपाइयों ने जश्न मनाया और आतिशबाजी की। इस दौरान पंकज गुप्ता, संजय कुमार त्यागी, अमित मित्तल, कुलदीप गोयल आदि मौजूद रहे।
वहीं, शहर के शिवचौक पर भी भाजपाइयों ने खूब जश्न मनाया। यहां पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन अरविद संगल, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
उधर, भाजपा नेता आसिफ मंसूरी के साथ शामली के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री बने ब्रजेश पाठक से मुलाकात कर भाजपा की प्रचंड जीत पर बधाई दी।
आनलाइन कार्यशाला आयोजित
शामली : उच्च प्राथमिक विद्यालय हरड़ फतेहपुर में आनलाइन कार्यशाला में छात्रों को खादी ग्राम उद्योग के मह्त्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापिका उमा ने किया। कार्यक्रम में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के अधिकारी नायक, नीलम शर्मा, रचना शर्मा का भी सहयोग रहा। जासं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।