गलती से भी क्लिक कर दिया तो अकाउंट हो जाएगा खाली, कहीं अगला शिकार आप मत बन जाना; ऐसे होगा बचाव
शामली जिले में साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। अनजान लिंक पर क्लिक करने या ओटीपी साझा करने से खाता खाली हो सकता है। साइबर क्राइम पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। एपीके फाइल से व्हाट्सएप हैक करके ठगी हो रही है। जागरूकता और सतर्कता से ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है। साइबर हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

जागरण संवाददाता, शामली। जिले में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटी साझा करने या किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करते ही खाता खाली हो सकता है। जिले में बड़ी संख्या में लोगों के साथ ठगी भी हो चुकी है। साइबर क्राइम थाना पुलिस और साइबर सेल की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अधिकतर लोग स्मार्ट फोन में नेट बैकिंग का इस्तेमाल करते है। ऐसे में साइबर ठग भी लोगो से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके का इस्तेमाल करते है। एपीके फाइल से वाट्सएप हैक कर ठगी का मामला हो या किसी भी लिंक को भेजकर ठगी करने का मामला हो। ऐसे में जिले के कई लोग लाखों रुपये गवां चुके है। जागरूकता से ही ठगी की घटनाओं से बचा जा सकता है।
एपीके फाइल से ऐसे होती है ठगी
जैसे ही किसी वाट्सएप ग्रुप या वाट्सएप पर कोई एपीके फाइल भेजे तो उसमें पीडीएफ के स्थान पर एपीके लिखा होता है। जैसे ही फाइल पर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करते है तो कुछ देर बार वह अनुमति मांगता है। अनुमति देते ही वाट्सएप बंद हो जाता है और जिस व्यक्ति ने एपीके फाइल को जनरेट किया उसके फोन में हमारा वाट्सएप चलता है। आरोपित वाट्सएप को हैक करने के बाद मोबाइल फोन में गूगल-पे, फोन-पे आदि को हैक करता है तो चंद मिनटों बाद खाता खाली हो जाता है।
ऐसे करें जागरूक
- -यदि आपके साथ ठगी होती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराए।
- -किसी भी फाइल पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर ले।
- -अंजान व्यक्ति की ओर से भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करें।
- -किसी भी व्यक्ति को ओटीपी साझा न करें।
- -समय-समय पर अपने एटीएम का पासवर्ड और ई-मेल का पासवर्ड बदलते रहे।
- -किसी भी व्यक्ति को रुपये भेजने से पहले उस व्यक्ति से मोबाइल फोन पर कंफर्म करले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।