निबंध स्पर्धा में मुस्कान बाबरा और पोस्टर में मीनाक्षी अव्वल
जागरण संवाददाता, शामली : शहर के वीवी पीजी कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का
जागरण संवाददाता, शामली : शहर के वीवी पीजी कॉलेज के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वर्ष भर में होने वाली गतिविधियों के विजेता के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
मंगलवार को कॉलेज सचिव दीपक जैन, उपसचिव आशीष जैन व प्राचार्य डॉ. वेदकुमार ने दीपार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हिन्दी विभाग ने आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान बाबरा, आरती गर्ग, सौरभ कुमार, ¨हदी सामान्य जान प्रतियोगिता में सवेरा, मंजू, मीनू कश्यप, महापुरुष चित्र प्रतियोगिता में सवेरा, नीतिका, मीनू, अपशिष्ट पदार्थ प्रतियोगिता में वैशाली, आकांक्षा, रेखा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में मीनाक्षी, निकिता, वैष्णवी, सामान्य ज्ञान में आरती, शिवानी, प्रिया व अर्जुन, भगोल विभाग की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनुज, शिवानी, समीर, अर्थशास्त्र विभाग की ओर से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वर्षा तरार, रचना कोरी, अनुकृति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक के रूप में आकाश वर्मा व सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका के रूप में रीतिका को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ. नीना छोकरा ने किया। मौके पर डॉ. मंजू मगन, डॉ. भूपेंद्र कुमार, डॉ. बबली, डॉ. छवि, डॉ. प्रताप कुमार, संगीता सक्सेना, गुंजन, अनुप्रिता, दीपक, नवनीत गर्ग, जेएन बंसल, अरविन्द कुमार व दिनेश आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।