शामली, जागरण टीम। शामली के कैराना में इंटरनेट मीडिया पर कैराना क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा में कुछ लोगों द्वारा एक महिला व दो युवकों की लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए एक साथ दो वीडियो वायरल हुई हैं। दूसरी वीडियो में एक महिला भी डंडा हाथ में लेकर युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

इंटरनेट मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रही है। एक वीडियो में कुछ लोग लाठी-डंडों से दो युवकों की पिटाई कर रहे हैं। पिटाई के दौरान कुछ लोग युवक को पकड़ कर बेरहमी से पीटते ही जा रहे हैं। दूसरी वीडियो में एक महिला अपने हाथ में डंडा लिए युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। वहीं, कुछ लोग युवक के पैर हाथ पकड़ कर चारपाई पर पकड़कर पिटाई में सहयोग करते देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में पिटाई के दौरान एक वीडियो में तो एक व्यक्ति महिला की लाठी-डंडों से खूब पिटाई करते दिखाई दे रहा है। वहीं, वीडियो में कुछ लोग तमाशबीन बने हैं। मारपीट के दौरान कुछ लोग मोबाइल से लाइव वीडियो बना रहे है। दोनों ही वीडियो में आसपास लोगों की भीड़ भी जमा है। ये वीडियो कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा की बताई गई है। आखिर पिटाई क्यों की जा रही है। अभी यह जानकारी नहीं मिली है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा का कहना है कि पिटाई व वीडियो वायरल के मामले में पुलिस जांच में यह वीडियो तितरवाड़ा गांव की आई है। मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पीटने वाले युवक मुजफ्फरनगर जनपद के निवासी थे। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर पिटाई करने वाले आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव का कहना है कि महिला की पिटाई करने वाले उसके मायके वाले है। पूरे मामले की जांच व कार्रवाई के आदेश दिए है।

Edited By: Jagran