Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत नामदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 11:00 PM (IST)

    हनुमान धाम में संत नामदेव महाराज का 751 वां जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा-अर्चना के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया। श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमे।

    Hero Image
    संत नामदेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया

    शामली, जागरण टीम। हनुमान धाम में संत नामदेव महाराज का 751 वां जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा-अर्चना के साथ ही भजन संध्या का आयोजन किया। श्रद्धालु भजनों पर खूब झूमे।

    रविवार शाम मंदिर में नामदेव समाज के लोगों ने संत नामदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और विधि-विधान के साथ पूजन किया गया। इसके बाद कैलाश गोत्रा की भजन मंडली ने भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात क गुणगान हुआ और फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान प्रभाकर नामदेव, संजय नामदेव, संदीप नामदेव, मांगेराम नामदेव, नरेश नामदेव, वेद प्रकाश नामदेव, श्रवण नामदेव आदि मौजूद रहे। चिकित्सकों ने दी विभिन्न जानकारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली: मुरली मनोहर इंटर कालेज इस्सोपुरटील के छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य डा. विवेक कुमार व डा. स्वाति द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य (माक ड्रिल) संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान दी गई। हार्ट अटैक, मिर्गी, डूबना, ब्लड प्रेशर आदि रोगों से उपचार एवं बचाव कार्य के बारे में बाखूबी समझाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राजेश मोहन शर्मा ने दोनों चिकित्सकों का आभार जताया। कार्यक्रम में रमेश चंद्रा, अश्विनी कुमार, लाल सिंह, अंकुर 'दक्ष', कपिल देव यादव, कपिल आदि उपस्थित रहे।

    लोकतांत्रिक दायित्वों का निर्वहन भी देश सेवा का पर्याय

    शामली, जागरण टीम। राष्ट्रीय किसान डिग्री कालेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली एवं मतदाता पंजीयन केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी कलक्टर मणि अरोरा ने कहा कि लोकतांत्रिक दायित्वों का निर्वहन भी देश सेवा का पर्याय है। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए अधिक से अधिक काम करने पर जोर दिया।

    सोमवार को राष्ट्रीय किसान पीजी कालेज में डिप्टी कलेक्टर मणि अरोरा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ और रैली के साथ मतदाता पंजीकरण केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर शामली तहसीलदार संतदास पंवार एवं स्वीप कोर्डिनेटर डा. अजय बाबू शर्मा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया और स्वीप की गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया। एसडीएम मणि अरोरा ने शपथ दिलाने के उपरांत कहा कि मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करना चाहिए। छूटे नामों को मतदाता सूची में जुड़वाने का तेजी से कार्य किया जाए। साथ ही मतदान से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। इसके लिए 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले सभी युवाओं के अनिवार्य रूप से मतदाता बनवा दिए जाए। इसके लिए सभी को जागरूक किया जाए। ताकि वह भी वोटर बन सकें। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अरविद रस्तोगी, स्वीप सह प्रभारी नीरज विश्वकर्मा देवेंद्र, राकेश कुमार, आफाक, अल्लाउद्दीन, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा. चंद्रबली पटेल, डा. सौरभ पांडेय, डा. मांगेराम सैनी, हिमांशु, नितिन का सहयोग रहा। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने रैली निकाली। रैली में मतदान व मतदाता बनने के लिए पुरजोर तरीके से जागरूक किया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner