Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार से सामान लेने से पहले चेक करें एक्सपायरी डेट

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 10:30 PM (IST)

    यदि आप बाजार से कोई भी खाद्य पदार्थ खरीद रहे हैं तो एक्सपायरी डेट जरूर देख लें क्योंकि कुछ दुकानदार डेट एक्सपायर होने के बावजूद खाद्य पदार्थों को बिक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाजार से सामान लेने से पहले चेक करें एक्सपायरी डेट

    शामली, जागरण संवाददाता। यदि आप बाजार से कोई भी खाद्य पदार्थ खरीद रहे हैं तो एक्सपायरी डेट जरूर देख लें, क्योंकि कुछ दुकानदार डेट एक्सपायर होने के बावजूद खाद्य पदार्थों को बिक्री करते रहते हैं। एक्सपायरी डेट का खाद्य पदार्थ सबसे अधिक छोटे बच्चों को प्रभावित करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले कैराना क्षेत्र में नामचीन कंपनी का शीतल पेयपदार्थ पीकर सात लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। वहीं हाल ही में थानाभवन, कांधला क्षेत्र में कुट्टूं का पुराना आटा खाने से लोग बीमार हुए। इस तरह के प्रकरण सामने आते रहते हैं। जिम्मेदार विभाग की लापरवाही और दुकानदारों की मनमानी के चलते एक्सापायर डेट के खाद्य पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहे है। कुछ होटलों ढाबों पर मिलावट की की भरमार है। बीते सालों में नूडल्स व कई उत्पादों के नमूने फेल भी हुए हैं। इससे लोग खाद्य पदार्थो की खरीदारी को लेकर सतर्क भी हुए थे, लेकिन बाजार में कई कंपनियों के अमानक व एक्सपायरी, कोल्ड ड्रिंक, मिनरल वाटर, मिठाई, ब्रेड, बिस्किट और नमकीन के साथ-साथ अन्य खाद्य पदार्थ बाजारों में खपाए जा रहे हैं। जांच के नाम पर छापेमारी तो की जाती रही है, लेकिन इसमें महज खानापूर्ति ही रहती है। एडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना है कि होटलों व ढाबों के नमूने लेकर भी चेक कराया जाएगा। इसके लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए जाएंगे। जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह भी जागरुक ग्राहक रहें और सामान खरीदते समय एक्सपायरी का ध्यान रखें।