गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न समेत 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गांव किवाना में बिना अनुमति पंचायत करने पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी और रालोद नेता बिजेंद्र मलिक समेत 60 लोगों पर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन ...और पढ़ें

शामली, जागरण टीम। गांव किवाना में बिना अनुमति पंचायत करने पर गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी और रालोद नेता बिजेंद्र मलिक समेत 60 लोगों पर पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पंचायत की कोई अनुमति नहीं थी और पंचायत में कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन हुआ।
दरअसल, शामली विधानसभा सीट से रालोद नेता बिजेंद्र मलिक का टिकट कटने के बाद से वह पार्टी से नाराज थे। पार्टी से नाराज बिजेंद्र मलिक ने अपने आवास पर पंचायत की। पंचायत में निर्दलीय चुनाव लड़ने पर चर्चा की गई। इसके बाद जयंत चौधरी से उनकी बात हुई। जयंत से वार्ता के बाद बिजेंद्र मलिक अपने गांव किवाना पहुंचे। मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव किवाना में रालोद नेता बिजेंद्र मलिक के आवास पर बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी भी पहुंचे थे। इस पंचायत में 50 से 60 लोग मौजूद थे। इंटरनेट मीडिया पर पंचायत की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना पर संज्ञान लिया। वहीं पंचायत में कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन हुआ। कांधला थाने के एसआइ सन्नी सिंह की ओर से गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी, रालोद नेता बिजेंद्र मलिक समेत पंचायत में मौजूद 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इन्होंने कहा
बिना किसी अनुमति के 50-60 लोगों के साथ चुनावी बैठक कर आचार संहिता का उल्लंघन और बैठक में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर बिजेंद्र मलिक, गठबंधन प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी समेत 50-60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
-प्रशांत कपिल, थानाध्यक्ष कांधला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।