Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shamli News : हत्या के मामले में बीएसएफ का सिपाही गिरफ्तार, अन्य की तलाश

    By Akash Sharma Edited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Thu, 23 Oct 2025 09:30 PM (IST)

    Shamli News : शामली के झिंझाना में सड़क पर मिट्टी को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। बीच-बचाव करने आए इदरीश नामक व्यक्ति की लोहे की वस्तु से हमला कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित बीएसएफ के सिपाही अजीत को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। 

    Hero Image

    पुलिस गिरफ्त में आरोपित अजीत फौजी। सौ. पुलिस

    संवाद सूत्र, जागरण, झिंझाना (शामली)। झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव वेदखेड़ी के मुख्य रास्ते में मिट्टी पड़ी होने के कारण बुधवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। बीच-बचाव में आए गांव के ही एक व्यक्ति के सिर में कार सवारों ने लोहे के टुकड़े से वार कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
    मामला दो समुदाय के बीच का होने के चलते एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर आरोपित बीएसएफ के सिपाही अजीत को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। गुरुवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इस दौरान ड्रोन से भी गांव में निगरानी की गई।
    गांव निवासी इरफान के घर से बाहर सड़क पर मिट्टी पड़ी है। बुधवार रात करीब नौ बजे गांव निवासी विकास गाड़ी लेकर आया और मिट्टी हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच विकास ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।
    बीच-बचाव करने आए 40 वर्षीय इदरीश पर विकास पक्ष के अजीत ने लोहे के टुकड़े से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजन अस्पताल लेकर जाने लगे, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
    शव घर पहुंचा तो लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया था।
    दोनों पक्षों में तनाव फैल गया था। आधी रात में एसपी एनपी सिंह गांव पहुंचे और पीड़ित पक्ष से बातचीत की। रातभर गांव में पीएसी तैनात रही। रात में ही पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार नामजद विकास, अजीत, सुमित और जोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अजीत और सुमित भाई हैं।
    अजीत बीएसएफ की 175 बटालियन में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के बारामूला में है। गुरुवार को पुलिस ने अजीत को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लोहे का टुकड़ा भी बरामद कर लिया था। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि अजीत दीपावली के लिए 15 दिन की छुट्टी लेकर गांव आया था। शव पोस्टमार्टम से आने के बाद पुलिस-पीएसी की मौजूदगी में सिपुद-ए-खाक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें