Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली में 2000 रुपए के सौ नोट की माला पहनकर पहुंचा दूल्हा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 06:33 PM (IST)

    500 तथा एक हजार रुपए के नोट बंद के कारण लोग जहां लोग पुराने नोट बदलने के लिए घंटो लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं, वहीं दूल्हा 2 लाख रुपए के नए नोटों की माला पहनकर शादी रचाने पहुंचा।

    शामली (जेएनएन)। देश में इस समय जहां कैशलेस शादी के साथ ही विवाह में लोग फिजूलखर्ची से बच रहे हैं, उधर शामली में मामला इसके उलट ही देखने को मिला। यहां पर एक दूल्हा दो लाख रुपया एक माला में ही पहनकर विवाह रचाने पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच सौ तथा एक हजार रुपए के नोट बंद करने के कारण लोग जहां लोग पुराने नोटों को बदलने के लिए घंटो लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं, वहीं दूल्हा 2 लाख रुपए के नए नोटों की माला पहनकर शादी रचाने पहुंचा। चौंकाने वाली तस्वीर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के आदर्शमण्डी थाना क्षेत्र के एमएस फार्म की है। जहां मुजफ्फरनगर से आयी बारात में दूल्हा 2000 रुपए के नए नोटों की माला पहनकर आया था।

    यह भी पढ़ें- आगरा में हुई करोड़ों की कैशलेस शादी, हेलीकॉप्टर से गांव आए दंपति

    यह शादी क्षेत्र में अब अब चर्चा का विषय बन गई है।जब लोगों की नजर दूल्हे पर पड़ी तो चौंक गए. नए नोटों की माला देखकर लोगों के बीच तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर दो हजार के इतने नोट कहां से आए।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंदी की घोषणा की थी। पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद पूरे देश में हर तरफ नोटबंदी चर्चा का विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में बड़ी गड़बड़ी, रात को नौ बजे बैंक खोलकर काला धन किया सफेद

    लोग घरों में रखे पूराने 500 और 1000 के नोटों को बैंकों में अपने खातों में जमा करवाने में लगे हैं। इसके साथ ही विरोधी दल लगातार सरकार के इस कदम की निंदा करने में जुटे हैं तो सरकार इसे कालेधन के खिलाफ एक हथियार बता रही है।

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के मुरीद मुस्लिम किसानों ने रैली के लिए कटवा दी फसल