UP News: भाजपा नेता समेत 15 लोगों के खिलाफ वॉरंट जारी, 18 से पहले होना होगा पेश
2016 में हिंदू नववर्ष पर बिना अनुमति बाइक रैली निकालने के मामले में भाजपा नेता विवेक प्रेमी समेत 15 आरोपितों के खिलाफ अदालत ने जमानतीय वारंट जारी किया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली की अदालत ने सभी को 18 फरवरी तक हाजिर होने का आदेश दिया है। यह मामला शामली कोतवाली में दर्ज हुआ था। पुलिस ने पुष्टि की कि वारंट जारी कर दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, शामली। 2016 में हिन्दू नववर्ष पर शहर में बिना अनुमति के बाइक रैली निकाली गई थी। इसी मुकदमे में अदालत में गैर हाजिर चल रहे भाजपा नेता विवेक प्रेमी सहित 15 आरोपितों के विरुद्ध अदालत ने जमानतीय वारंट जारी करते हुए 18 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होने के आदेश जारी किए है।
सपा नेता को कोर्ट ने अर्थ दंड पर रिहा किया
वहीं दूसरी ओर, मुजफ्फरनगर में हरिद्वार से गुरुवार को पकड़े गए सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा में उक्त मुकदमे में कोर्ट ने चार हजार का अर्थदंड लगाकर उन्हें रिहा कर दिया।
नगर कोतवाली में वर्ष 2001 में सपा नेता राहुल वर्मा निवासी नई मंडी व अन्य के खिलाफ ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय में घेराव कर मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा के कोर्ट में पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए थे।
गुरुवार शाम को पुलिस ने राहुल वर्मा को बहादराबाद (हरिद्वार) से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश किया। नगर कोतवाल अक्षय शर्मा ने बताया कि कोर्ट में राहुल वर्मा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोर्ट ने चार हजार रुपये का अर्थ दंड लगाकर उसे रिहा कर दिया।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।