नए साल को लेकर अलर्ट, तीन जोन और दस सेक्टर में बंटा यूपी का यह जिला; हरियाणा सीमा पर नजर
नए साल के जश्न और शांति बनाए रखने के लिए शामली पुलिस अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी और हरियाणा सीमा पर कड़ी चेकिंग हो रही है। मुख्य च ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, शामली। नए साल को लेकर जश्न और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अलर्ट हो गई है। मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। एएसपी ने बताया कि हरियाणा सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है।
युवा वर्ग 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाते हैं। हुड़दंग और शांतिभंग न हो इसके लिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। नए साल की पार्टी पर कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए। रेस्टोरेंट, होटल आदि में नए साल आयोजित पार्टी पर भी पुलिस की नजर रहेगी।
रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी खुले में शराब पीते या डीजे पर भी पार्टी सेलीब्रेट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शासन के नियमों का पालन कराया जाएगा।
एंटी रोमियो की टीम को भी अलर्ट
एएसपी की ओर से एंटी रोमियो की टीम को भी अलर्ट किया गया। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी को तैनात किया जाएगा। वहीं लगातार पीआरवी थाना पुलिस भी क्षेत्र में गश्त करती रहेगी।
उन्होंने बताया कि हरियाणा बार्डर पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया। झिंझाना में बिडौली पुलिस चौकी और कैराना में यमुना ब्रिज चौकी पर पुलिस की संख्या बढ़ाई गई। प्रत्येक वाहन की भी चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैराना, कांधला, थानाभवन, झिंझाना और शामली में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
इन्होंने कहा...
नए साल को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया है। मुख्य चौराहों पर भी पुलिस तैनात रहेगी। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखने के लिए भी टीम का गठन किया गया। अधिकारी भी लगातार क्षेत्र में गश्त करते रहेंगे। -राम सेवक गौतम, पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।