Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरों समेत 4601 को लगा टीका

    जिले में शनिवार को विभिन्न केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। किशोरों समेत 4601 को टीका लगा है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 1010 को पहली डोज लगी।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2022 10:19 PM (IST)
    Hero Image
    किशोरों समेत 4601 को लगा टीका

    शामली, जेएनएन। जिले में शनिवार को विभिन्न केंद्रों पर कोरोनारोधी टीकाकरण हुआ। किशोरों समेत 4601 को टीका लगा है।

    12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में 1010 को पहली डोज लगी। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग में 23 को पहली और 1491 को दूसरी डोज लगाई गई। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 27 को पहली, 1990 को दूसरी और 60 को बूस्टर डोज लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने बताया कि 60 वर्ष आयु तक के लोगों को बूस्टर डोज शुल्क देकर निजी अस्पतालों में लगनी है। हालांकि अभी तक कोई निजी अस्पताल संचालक इसके लिए तैयार नहीं हुए हैं, लेकिन बात की जा रही है। भाजपा का जिला प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली, जेएनएन। शनिवार को सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से हुए जिला प्रशिक्षण वर्ग-2022 कार्यक्रम का शनिवार को शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण आगामी 25 अप्रैल तक जारी रहेगा। प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास व संघ विचार परिवार तथा योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

    शनिवार को शहर के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जिला प्रशिक्षण वर्ग 2022 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जसवंत सैनी, सांसद प्रदीप चौधरी व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने किया। यह प्रशिक्षण वर्ग 25 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसमें सभी पदाधिकारियों को जागरूक करना, भाजपा के इतिहास, संघ विचार परिवार तथा आगामी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

    राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने बदली हुई परिस्थितियों में भाजपा का दायित्व भाजपा के विश्वस्तरीय समाज तथा आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचाराधारा से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला संयोजक तरूण अग्रवाल, जिला सह संयोजक रामजीलाल कश्यप, जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, रमेश गौड़ कश्यप, प्रमोद सैनी, अमित विश्वकर्मा, विनीत बालियान, वरूण मलिक, रूबी प्रविता चौधरी, विशेष सरोहा, पूनम राणा, नीरज जाटव, अरविद संगल, राजन बत्रा, अनुज राणा, भूपेन्द्र शर्मा, शशि अरोरा, विवेक प्रेमी व दिवाकर कश्यप आदि मौजूद रहे।