Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना में स्वास्थ्य मेले में 1925 लोग लाभान्वित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 11:08 PM (IST)

    आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीएचसी परिसर में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में करीब 1925 लाभार्थी लाभान्वित हुए जबकि 220 एबीएचए आइडी बनाई गई।

    Hero Image
    कैराना में स्वास्थ्य मेले में 1925 लोग लाभान्वित

    शामली, जागरण टीम। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीएचसी परिसर में ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मेले में करीब 1925 लाभार्थी लाभान्वित हुए, जबकि 220 एबीएचए आइडी बनाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी संजय अग्रवाल ने बताया कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इस मेले के माध्यम से आम जनमानस को आसानी से मिल रहा है। स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, खेल, शिक्षा, सूचना, महिला एवं बाल विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, ग्रामीण एवं नगर विकास विभाग, आयुष विभाग, होम्योपैथिक आदि विभागों द्वारा स्वास्थ्य मेले में स्टाल लगाकर आमजन को जानकारी एवं लाभान्वित किया जा रहा है। जिले के समस्त ब्लाकों में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्टाल लगाकर मातृ शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, संचारी एवं गैर संचारी रोग संबंधी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा नेत्र अंधता एवं नाक, कान, गला हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से करीब 1925 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं। 220 लाभार्थियों की आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट आइडी बनाई गई। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. भानु प्रकाश, जिला कार्यक्रम मैनेजर आशुतोष श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डा. शैलेंद्र चौरसिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक आरिश खान आदि मौजूद रहे।