Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना रजिस्ट्रेशन के ब्लड बैंक से खून चढ़ाने पर आर्यन हॉस्पिटल सील

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jul 2017 12:21 AM (IST)

    शामली : बिना रजिस्ट्रेशन के ब्लड बैंक चलाने और इस ब्लड बैंक से गर्भवती महिला खून चढ़ाने की शिकायत पर

    बिना रजिस्ट्रेशन के ब्लड बैंक से खून चढ़ाने पर आर्यन हॉस्पिटल सील

    शामली : बिना रजिस्ट्रेशन के ब्लड बैंक चलाने और इस ब्लड बैंक से गर्भवती महिला खून चढ़ाने की शिकायत पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आर्यन हॉस्पिटल को सील कर दिया। एसडीएम व सीओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों हॉस्पिटल की जांच की। कई अनियमितताएं सामने आई। तीन दिन पूर्व पहले भी हॉस्पिटल में हंगामा हुआ था और सीएमओ से इसकी शिकायत की गयी थी। जांच में बिना डिग्रीधारक डॉक्टर ऑपरेशन करता मिला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के कुड़ाना मोड़ के समीप स्थित आर्यन हॉस्पिटल में रोहिणी पत्नी सचिन निवासी डूमवाला सरसावा जिला सहारनपुर को प्रसव पीड़ा के चलते भर्ती कराया गया था। महिला अपने मायके गांव ऐरटी में आई थी। महिला के पिता भोपाल ¨सह ने बताया कि उसकी बेटी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो डॉक्टरों ने रोहिणी को खून की कमी बताते हुए खून चढ़ाने के लिए कहा। हास्पिटल संचालकों ने खून भी अपने ही ब्लड बैंक से देने की बात कही। भोपाल का कहना है कि एक यूनिट तीन हजार रुपये की दी गई। एक यूनिट तो प्रसव के दौरान चढ़ा दी गई। जब दूसरी यूनिट चढ़ाने का डॉक्टर प्रयास कर रहे थे तो गर्भवती के पिता ने इसकी शिकायत डीएम इंद्र विक्रम ¨सह से की। डीएम ने तुरंत ही एसडीएम सुरजीत ¨सह व सीओ को मौके पर भेजा। इसके साथ ही सीएमओ डॉ. सफल कुमार, डीआइ जयवीर ¨सह भी मौके पर पहुंचे। यहां घंटों तक जांच पड़ताल की गई। यहां भर्ती मरीजों को अधिकारियों ने तुंरत ही एंबुलेंस में बैठाकर दूसरे अस्पतालों में भिजवाया। देर शाम तक चली जांच के बाद हास्पिटल को सील कर दिया गया। तीन दिन पहले भी इस अस्पताल में बिना डिग्रीधारक डॉक्टर के आपरेशन करने की शिकायत मिली थी। इस दौरान अधिकारियों ने हास्पिटल प्रबंधन को चेतावनी दी थी। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान प्रबंधन तंत्र का कोई व्यक्ति नहीं मिला। जब अधिकारियों ने प्रबंधक नरदेव से बातचीत का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल गोरखपुर में है। आकर ही वह मांगी जा रही जानकारी दे सकते हैं।

    इन्होंने कहा

    डीएम के आदेश पर अस्पताल की मौके पर पहुंचकर जांच की गई थी। यहां पर काफी अनियमिताएं मिली। जिसे सील कर दिया गया है। तीन दिन पहले इस हास्पिटल की शिकायत हुई थी। यहां पर डॉक्टर बिना डिग्री के आपरेशन करता हुआ पाया गया था।

    डॉ. सफल कुमार, सीएमओ, शामली।

    comedy show banner
    comedy show banner