अब हसनपुर लुहारी में लिखा, यह दुकान बिकाऊ है
जलालाबाद (शामली): पहले कैराना और अब हसनपुर लुहारी। डकैती से आहत व्यापारियों का दर्द व खौफ शनिवार को
जलालाबाद (शामली): पहले कैराना और अब हसनपुर लुहारी। डकैती से आहत व्यापारियों का दर्द व खौफ शनिवार को हसनपुर लुहारी के बाजारों में नजर आया। डकैती का पर्दाफाश नहीं होने से आहत व्यापारियों पर जब पुलिस ने दुकान खोलने का दबाव बनाया तो उन्होंने दुकानों की चाबियां सीओ और थानेदार के सामने रख दीं। साफ कहा, डकैती का राजफाश नहीं होने तक बाजार बंद रहेंगे। अनेक दहशतजदा दुकानदारों ने सोमवार को कैराना की तरह अपनी दुकानों पर लिख दिया, Þयह दुकान बिकाऊ है'। व्यापारियों के इस रुख से प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों में बेचैनी है। उधर, हसनपुर लुहारी आए व्यापारी नेताओं ने एलान किया कि यदि जल्द ही विनोद कुमार ¨जदल के यहां हुई डकैती का राजफाश नहीं हुआ तो जिले भर के बाजार बंद कर दिये जाएंगे।
गुरुवार रात हसनपुर लुहारी में लकड़ी व्यापारी विनोद कुमार ¨जदल व वीर¨सह के यहां डेढ़ दर्जन बदमाशों ने धावा बोलकर करोड़ों की डकैती डाली थी। व्यापारी, उसकी पत्नी व बेटे को इस दौरान बदमाशों ने बेरहमी से पीटा था। बदमाशों ने पांच घंटे तक बेखौफ लूटपाट की थी। पुलिस ने घटना के राजफाश के लिए व्यापारियों से 24 घंटे का समय मांगा था। घटना के बाद से ही हसनपुर लुहारी के बाजार बंद हैं। शनिवार को हसनपुर लुहारी का माहौल कैराना जैसा था। गांववासी बाजार पहुंचे तो यहां व्यापारी हंस कुमार, रामनिवास, दीपक गर्ग, नरेन्द्र व कुलदीप कुमार ने पलायन का एलान करते हुए अपनी दुकानों पर लिखवा दिया कि-Þयह दुकान बिकाऊ है'। व्यापारियों ने इस दौरान बाजार भी बंद रखा। सूचना मिलते ही एसओ अनुराधा ¨सघल बाजार पहुंची तथा उन्होंने व्यापारियों से बाजार खोलने व दुकानों पर लिखी सूचना हटाने का आग्रह किया। व्यापारियों ने एसओ से पूछा कि आपने 24 घंटे में डकैती खोलने की बात कही थी, तीन दिन बीतने पर भी डकैती नहीं खुली है। ऐसे में वह दुकानें कैसे खोलें। उन्होंने दुकान खोलने से इंकार कर दिया। सीओ सुनील त्यागी व एसओ के ज्यादा दबाव देने पर व्यापारियों ने दुकान की चाबी उनके सामने डाल दी, और खुद दुकान खोलने को कहा। लंबी जद्दोजहद के बाद भी तीसरे दिन गांव के बाजार बंद रहे। मायूस पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
उधर, अखिल भारतीय वैश्य युवा महासभा के प्रदेश सचिव सचिन अग्रवाल, महामंत्री राजीव गर्ग, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, अमित मित्तल, राधेश्याम गोयल पीड़ित व्यापारी के आवास पर पहुंचे तथा उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने चेतावनी दी कि डकैती का जल्द राजफाश नहीं होने पर जलालाबाद, थानाभवन ही नहीं, शामली, मुजफ्फरनगर के बाजार बंद करेंगे। जलालाबाद व्यापार मण्डल के अध्यक्ष लाला उपेन्द्र गुप्ता, माजिद मलिक, राशिद चौधरी ने जलालाबाद के बाजार बंद कराने की चेतावनी दी है।
---------------
व्यापारी बोले-जब सुरक्षित नहीं तो यहां रहकर क्या करेंगे
अपनी दुकानों को बेचने की सूचना लिखने वाले व्यापारी लाला हंस कुमार, लाला रामनिवास, दीपक गर्ग, नरेन्द्र, कुलदीप कुमार ने बताया कि जब वह हसनपुर लुहारी में सुरक्षित नहीं है तो यहां रहकर क्या करेंगे। यहां से पलायन कर कम से कम उनकी जान तो बच जाएगी। उनका कहना था कि छह महिने पहले दर्जनों दुकानों के ताले काटकर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस आज तक एक भी चोरी का राजफाश नहीं कर सकी। डकैती का पुलिस क्या राजफास करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की बात पर उन्हें अब यकीन नहीं है। फिलहाल पुलिस की बात सुनने को दुकानदार-व्यापारी राजी नहीं है। सीओ थानाभवन सुनील त्यागी ने कहा कि पुलिस को डकैती में सुराग मिले हैं। जल्द ही वह इसका राजफाश कर देगी और बदमाशों को व्यापारियों के सामने खड़ा कर देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।