Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखपालों ने किया तहसील दिवस का बहिष्कार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 19 Aug 2014 11:44 PM (IST)

    शामली : वेतनमान, पदोन्नति और रिक्त पदों पर भर्ती समेत विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को प्रदेशभर के लेखपालों का आंदोलन शुरू हो गया। लेखपाल संघ के आह्वान पर जनपद में लेखपालों ने तहसील दिवस का बहिष्कार कर दिया। लेखपाल तहसील दिवस के बजाय अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ही डटे रहे। इसके चलते फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील शामली में अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा व महासचिव श्यामलाल सैनी के आह्वान पर सभी 42 लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में ही कार्य करते रहे, जबकि इसी तरह से कैराना तहसील के 47 लेखपाल भी अपने क्षेत्र में ही मौजूद रहे। गत 12 अगस्त को जिलाध्यक्ष ओमपाल सिंह के नेतृत्व में दोनों तहसीलों के लेखपालों ने जिले में तहसील व समाधान दिवस का बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन तहसीलदार सदर को सौंपा था। मंगलवार को लेखपाल व राजस्व निरीक्षक तहसीलों से नदारद रहे। इसके चलते राजस्व संबंधी अनेक कार्य नहीं हो सके। लेखपालों से जुड़े विभिन्न कार्य न होने से फरियादी हलकान रहे। राजस्व के कार्यो को लेकर तहसील दिवस में केवल खानापूरी होती रही।

    -------

    ये है लेखपालों की मांग

    तहसील अध्यक्ष नागेंद्र शर्मा ने बताया कि संगठन की मांग है कि प्रदेश में राजस्व लेखपाल का प्रारंभिक वेतनमान, वाहन भत्ता, स्टेशनरी भत्ता अन्य प्रदेशों की अपेक्षा बेहद कम है। यह एक समान होना चाहिए। राजस्व निरीक्षक के 1398 नए राजस्व पदों का सृजन, व लेखपालों के रिक्त पड़े आठ हजार पदों पर भर्ती होनी चाहिए। इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता स्नातक करने पर जोर दिया गया है। इसके अलावा अन्य मांगे भी है। जिनका समाधान नहीं हो रहा है। इसके चलते लेखपाल आंदोलन की राह पर है।

    -----

    समाधान व तहसील दिवस का रहेगा बहिष्कार

    तहसील अध्यक्ष के मुताबिक, आंदोलन आगामी 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस बीच पड़ने वाले सभी समाधान व तहसील दिवसों का बहिष्कार जारी रहेगा, लेकिन लेखपाल अपने क्षेत्रों में कार्य करते रहेंगे।

    -------

    16 को लेखपाल करेंगे धरना-प्रदर्शन

    मंगलवार से शुरू हुआ आंदोलन लंबा खिंचने की संभावना है। यदि यह लंबा चला तो आगामी 16 सितंबर को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन आयोजित होंगे। इसके उपरांत 30 सितंबर को धरना व सीएम को ज्ञापन भेजा जाएगा, जबकि 13 अक्टूबर को सभी जिले व तहसील के जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री लखनऊ रवाना होंगे।