एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए दस खिलाड़ियों का चयन
29वीं यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रायल में दस खिलाड़ियों का चयन किया गया।
शामली, जागरण टीम। 29वीं यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ट्रायल में दस खिलाड़ियों का चयन किया गया।
शुक्रवार को एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव जबर सिंह खैवाल ने बताया उधम सिंह स्टेडियम में 29वीं यूपी स्टेट ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर ट्रायल किया गया। ट्रायल में बालक वर्ग में दौड़ में 100 मीटर में शुभम जावला, 200 मीटर में शेखर मलिक, 400 मीटर में हसीन अली, 800 मीटर में सरवन, 1500 मीटर में नितिन कुमार, पांच किलोमीटर में उत्सव कुमार, दस किलोमीटर में सचिन प्रथम रहे। वहीं गोला फेंक में विवेक वर्मा, जैवलिन थ्रो में शांत हुड्डा, दस किलोमीटर दौड़ बालिका वर्ग में कृष्णा प्रथम रहीं। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एमएस तोमर, कुलदीप तोमर, आजाद चौधरी, निखिल खैवाल, राजा पांचाल आदि मौजूद रहे। 36 छात्राओं को टेबलेट, 221 को स्मार्टफोन
संवाद सूत्र, कांधला : कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए गए। एमए की 36 छात्राओं को टेबलेट तथा बीएससी की 41 व बीए की 180 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। प्राचार्य प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन का उपयोग करने व आनलाइन क्लास के दौरान शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। छात्राओं को महाविद्यालय में स्थापित ई-लर्निग पार्क तथा प्रीलोडेड टेबलेट के उपयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डा. ब्रिजेश कुमार राठी ने किया। डा. बृजभूषण, डा. विशाल कुमार, डा. विजेंद्र सिंह, डा. दीप्ति चौधरी, डा. सीमा सिंह, डा. प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। बाल संस्कार शिविर 27 को
संवाद सूत्र, ऊन : क्षेत्र के गांव हथछोया में स्थित देवस्थली विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकदिवसीय बाल संस्कार शिविर 27 मार्च को लगेगा। संघ के सह जिला कार्यवाह अश्वनी भारद्वाज एवं अन्य पदाधिकारियों ने देवस्थली विद्यापीठ में शिविर की तैयारियों का निरीक्षण किया।
विद्यापीठ के प्रधानाचार्य ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि बाल संस्कार शिविर में ऊन विकास खंड के कक्षा चार से आठ तक के छात्र भाग लेंगे। कार्यक्रम में छात्रों को सुलेख प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, दौड़ एवं खेलों के साथ संगीतमय योग सिखाया जाएगा। शिविर प्रात: सात बजे से सायं तीन बजे तक चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।