Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से बच्ची लेकर भागा युवक, भीड़ ने दौड़ाया तो मासूम को पटककर दी मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 09:38 AM (IST)

    शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर एक द‍िल द‍हला देने वाला मामला सामने आया है। स्‍टेशन पर एक युवक बच्‍ची को गोद में उठाकर भागा। युवक को बच्‍ची को ले जाता देख वहां मौजूद भीड़ ने उसे दौड़ा ल‍िया। भीड़ को अपने पीछे देखकर युवक ने बच्‍ची को जमीन पर पटक द‍िया। ज‍िससे बच्‍ची की दर्दनाक मौत हो गई। भीड़ ने बच्‍चा चोर को पीटने के बाद पुल‍िस के हवाले कर द‍िया।

    Hero Image
    Shahjahanpur News: शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन बच्‍चा चोर को पीटते लोग

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। रेलवे जंक्शन पर बुधवार देर रात युवक आठ माह की बच्ची को उठाकर भाग गया। यात्रियों के पीछा करने पर उसने बच्ची को पटक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपित की पिटाई कर उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलालाबाद निवासी अंकित कुमार शहर में मजदूरी करता है।वह परिवार के साथ जंक्शन के मुख्य गेट के पास परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात लगभग एक बजे अशोक नाम का युवक उनकी आठ माह की बेटी प्रीति को उठाकर भागने लगा। अंकित के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद यात्री जब उसके पीछे भागे तो आरोपित ने प्रीति को सड़क पर पटक दिया।

    Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए गांव-गांव भेजी जाएगी जन्मभूमि की रज व अक्षत, राममय होगा देश

    स्वजन ने प्रीति को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। गुरुवार सुबह करीब सात बजे उसकी मृत्यु हो गई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक रेहान अली ने बताया कि अशोक से पूछताछ की जा रही है। वह मानसिक रूप से परेशान है। स्टेशन के आसपास अक्सर घूमता रहता है।