International Yoga Day: गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर योगाभ्यास... विधायक, डीएम सहित शामिल हुए लोग
शाहजहांपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा उससे पहले सात दिन का योग सप्ताह मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास जारी रहेगा। 21 जून को सामूहिक रूप से हवाई पट्टी पर योगाभ्यास किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर रविवार को कॉमन प्रोटोकॉल के तहत योग सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने लोगों के साथ यहां योगाभ्यास किया। 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सात दिन के कॉमन प्रोटोकॉल के तहत योग योग सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर की गई।
यहां जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, सीडीओ डा. अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्र, एडीएम वित्त अरविंद कुमार सहित सभी अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक मधुर ने सभी को योगाभ्यास कराया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर यह क्रम जारी रहेगा। 21 जून को सामूहिक रूप से हवाई पट्टी पर योगभ्यास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।