Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डांस करते-करते कहां गायब हो गई 6 साल की मासूम? तलाश करने पर मिली ऐसी हालत में कि... रोते हुए बस बोलती रही- बाबा

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:50 PM (IST)

    शादी समारोह में छह वर्षीय बालिका हमउम्र बच्चों के साथ नाच रही थी। माता-पिता बेफिक्र थे लेकिन अज्ञात व्यक्ति उसे बहाने से ले गया और समारोह स्थल के पास ...और पढ़ें

    Hero Image
    छह वर्ष की बालिका से दुष्कर्म, हालत गंभीर - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। तहेरी बहन के शादी समारोह में छह वर्षीय बालिका हमउम्र बच्चों के साथ साउंड सिस्टम पर नाच रही थी। माता पिता व भी पूरी तरह से बेफिक्र थे, क्योंकि वहां पर सभी अपने ही थे, लेकिन कोई व्यक्ति उस मासूम को चीज देने के बहाने अपने साथ बुला ले गया। उसने समारोह स्थल से कुछ दूर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी देर तक जब वह नजर नहीं आई तो तलाश शुरू हुई। बदहवास हालत में बालिका टेंट के पास पड़ी मिली। वह इतना सहम गई है कि कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। मदनापुर के एक गांव निवासी व्यक्ति के बड़े भाई की बेटी की सोमवार रात शादी थी। घर के पास ही टेंट लगा था।

    हमउम्र बच्चों के साथ डांस कर रही थी बच्ची

    बरात आने से पहले साउंंड सिस्टम पर बज रहे गानों पर बच्ची अपने हमउम्र बच्चों के साथ नृत्य कर रही थी। माता पिता कुछ तो पास में रहे, उसके बाद वे लोग भी नाते रिश्तेदारों से मिलने जुलने में व्यस्त हो गए। इस बीच मौका पाकर कोई व्यक्ति वहां आया और बच्ची को अपने साथ लेकर टेंट के पीछे चला गया।

    जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच बच्ची के स्वजन ने उसको तलाश करना शुरू किया तो वह दर्द से तड़प रही थी। कपड़ों पर खून लगा था। उसको राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया, जहां जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई। एसपी राजेश द्विवेदी ने गांव पहुंचकर साथ खेलने वाले बच्चों व स्वजन से पूछताछ की।

    उन्होंने बच्ची से भी बात की, लेकिन वह राेते हुए बार-बार सिर्फ बाबा, बाबा शब्द ही बोल रही थी। एसपी ने बताया कि बच्ची काफी सहमी हुई है। उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। चार टीमें जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार किया जाएगा।