Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shahjahanpur News: डेंगू के कई मरीज मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट, मेडिकल कालेज में बनाया गया वार्ड

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 03:50 PM (IST)

    Dengue outbreak in Shahjahanpur जिले में अभी तक गत वर्ष के मुकाबले डेंगू का प्रकोप अभी न के बराबर हैं लेकिन बिहार बंगाल समेत कई राज्यों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अलर्ट है।

    Hero Image
    Dengue outbreak in Shahjahanpur: शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में डेंगू मरीजों के लिए वार्ड आरक्षित कर दिया गया है। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। Dengue Cases in Shahjahanpur: कई राज्यों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिले में भी अलर्ट जारी किया जा चुका है। राजकीय मेडिकल कालेज में जहां डेंगू वार्ड अलग से बना दिया गया तो वहीं सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए व्यवस्थाएं दुरस्त कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई राज्‍यों में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप 

    सामान्य बुखार के बीच जिले में जांच में डेंगू व मलेरिया के मरीज भी मिल रहे हैं। हालांकि जिले में अभी तक गत वर्ष के मुकाबले डेंगू का प्रकोप अभी न के बराबर हैं, लेकिन बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप की वजह से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक अलर्ट है।

    एंटी लार्वा का कराया जा रहा छिड़काव

    संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शहर से लेकर गांव तक कई विभागों को सफाई व्यवस्था से लेकर एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए लगाया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज में 12 बेड का अलग से वार्ड आरक्षित किया गया हैं। हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई है।

    बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर फोकस

    स्वास्थ्य विभाग का सबसे ज्यादा फोकस बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर हैं। टीमें कलान, मिर्जापुर, जलालाबाद, जैतीपुर आदि क्षेत्रों में गांव-गांव तक भेजी जा रही हैं। लोगों की जांच कराने के साथ ही उन्हें दवाएं दी जा रही है।

    ये बातें जानना जरूरी

    • - जल भराव वाले स्थानों पर ही मच्छर अंडे देते है।
    • - घरों के आस-पास के गड्ढे भर दें, ताकि जल भराव न रहे।
    • - जिन गड्ढों या नालियों में पानी भरा हो वहां केरोसिन या जला मोबिल डाले।
    • - कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते रहे।
    • - नीम के धुआं करने से भी मलेरिया से बचा जा सकता है।
    • - सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।
    • - कूलर, फ्रिज आदि के पानी को एक सप्ताह के अंदर जरूर सुखा दे।
    • - शरीर के अधिकांश हिस्से को ढकने वाले कपड़े ही पहनना चाहिए।

    फैक्ट फाइल

    • - 14500 लोगों की जनवरी से अब तक मलेरिया की जांच हुई।
    • - 260 मरीज जिले में जनवरी से अब तक मलेरिया के मिले।
    • - 2000 मरीज हर दिन राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी में पहुंच रहे।
    • - 10 मरीज जिले में डेंगू के 15 दिन में मिले हैं।

    क्‍या बोले अधिकारी

    मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डा. आरके गौतम ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रह हैं। टीमें भेजकर लोगों की जांचें भी कराई जा रही है। डेंगू वार्ड भी अलग से बनवा दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।