Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक पर पत्नी का नंबर लिखकर प्रबंधक ने नदी में लगा दी छलांग

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:09 PM (IST)

    रोजा में विनोबा सेवा आश्रम के प्रबंधक आदित्य कुमार सक्सेना ने खन्नौत नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। बीमार होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने बाइक पर पत्नी का नंबर लिखा था। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हाल ही में जिले में नदी में कूदने की घटनाएं बढ़ी हैं।

    Hero Image
    बाइक पर पत्नी का नंबर लिखकर नदी में प्रबंधक ने लगा दी छलांग। जागरण

    संवाद सहयोगी, रोजा । बाइक पर पत्नी का मोबाइल नंबर लिखकर विनोबा सेवा आश्रम के प्रबंधक आदित्य कुमार सक्सेना ने खन्नौत नदी में छलांग लगा दी। वे कई दिनों से बीमार थे। पत्नी से टहलने की बात कहकर घर से निकले थे। इनकी तलाश की जा रही है। जिले में एक सप्ताह में दो बहनों सहित पांच लोग नदी में कूद चुके है। बरतारा स्थित आश्रम के प्रबंधक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथौड़ा बुजुर्ग स्थित एकता कालोनी के निवासी है। उन्होंने पत्नी इंदू सक्सेना से सोमवार दोपहर में कहा कि मन ठीक नहीं है। थोड़ा टहलने जा रहे हैं। इसके बाद वह अकेले घर से बाइक लेकर निकल गए। उनकी बेटी प्रिया सक्सेना पेट परीक्षा देने के लिए बरेली गई हुई थी। आदित्य करीब 26 वर्षों से बरतारा स्थित विनोबा सेवा आश्रम में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है।

    वे आश्रम के संस्थापक रमेश भैया और विमला बहन के करीबी रिश्तेदार भी है। आश्रम के संचालक मुदित सक्सेना ने बताया कि बीमारी के कारण आदित्य एक सप्ताह सेआश्रम नहीं आ रहे थे। दो दिन पहले लखनऊ से दवाई लेकर लौटते समय उनसे मुलाकात हुई थी। उस समय उन्होंने सेवा कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की थी, लेकिनकिसी प्रकार की परेशानी की कोई बात नहीं की।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बाइक पर उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। गोताखोर तलाश की जा रही।

    दो बहनों का नही लगा सुराग

    शहर के एक मुहल्ला निवासी दो चचेरी व तहेरी बहने तीन दिन पहले गर्रा नदी में कूद गई थी। दोनों का अब तक कुछ पता नही चला। गर्रा व खन्नौत नदी से एक सप्ताह में पांच लोग छलांग लगा चुके है। जबकि कई लोगों को बचा लिया गया।