Shahjahanpur: रामपुर में खंभे में करंट उतरने से चपेट में आये ग्रामीण की मौत, पति को बचाने आई पत्नी भी झुलसी
अल्हागंज के रामपुर गांव निवासी बादशाह यादव को पशुओं के लिए घास लेने जाना था। दोपहर वह घर से निकला तो बाहर लगे बिजली के खंभे से उनका हाथ छू गया। खंभे में उस समय करंट आ रहा था जिस कारण बादशाह उससे चिपक गया। व्यक्ति की चीख सुनकर पत्नी सरोजनी देवी बचाने आईं तो उसे भी करंट लग गया। पड़ोसियों ने उपकेंद्र पर फोन कर सप्लाई बंद कराया।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर: अल्हागंज के रामपुर गांव निवासी बादशाह यादव को पशुओं के लिए घास लेने जाना था। दोपहर वह घर से निकला तो बाहर लगे बिजली के खंभे से उनका हाथ छू गया। खंभे में उस समय करंट आ रहा था, जिस कारण बादशाह उससे चिपक गया।
पति को बचाने आई पत्नी भी को भी लगा करंट
व्यक्ति की चीख सुनकर पत्नी सरोजनी देवी बचाने आईं तो उसे भी करंट लग गया। पड़ोसियों ने उपकेंद्र पर फोन कर सप्लाई बंद कराया, जिसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बादशाह को मृत घोषित कर दिया गया। सरोजनी का उपचार चल रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कई बार खंभे में करंट उतर चुका है। शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।