UP News: शाहजहांपुर में सवारियों से भरा लोडर पलटा, महिला की मौत; 16 घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक बड़ा हादसा हो गया। शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र कलान के कस्बा बिचौला में पलट गया है। इस हादसे में 35 वर्षीय महिला रामकुमारी पत्नी महेंद्र की मौत हो गई है। 16 घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सीतापुर और हरदोई जिले के मजदूरों को लेकर हरियाणा जा रहा लोडर अचानक पलट गया।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। सीतापुर और हरदोई जिले के मजदूरों को लेकर हरियाणा जा रहा लोडर रात करीब दो बजे शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र कलान के कस्बा बिचौला में पलट गया है।
16 घायलों का लोहिया अस्पताल में चल रहा इलाज
इस हादसे में घायल 17 लोगों को फर्रुखाबाद स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया। जिसमें एक 35 वर्षीय महिला रामकुमारी पत्नी महेंद्र की मौत हो गई है। 16 घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
तीन लोगों की हालत नाजुक
कलान थाने के कांस्टेबल सचिन ने बताया कि घटना करीब 2 बजे के करीब है। घायलों को पहले कलान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से यहां के लिए रेफर किया गया है। डा. अमन कुमार, फार्मासिस्ट सचिन द्विवेदी ने इलाज किया। तीन की हालत नाजुक है।
ये हैं घायल
- लवकुश (30) पुत्र दिनेश निवासी विराज नगर, थाना पिसावन, सीतापुर
- संगम (30) पुत्र लालत प्रसाद, निवासी रुकन्दापुर, थाना पिसावन, सीतापुर।
- छोटी (30) पत्नी राहुल प्रसाद, रोनकपुर, महुआ, थाना व जिला सीतापुर।
- रितिका (3) पुत्री राहुल प्रसाद, रोनकपुर, महुआ, थाना व जिला सीतापुर।
- उपेंद्र सिंह (40) पुत्र रिषीपाल, मदवाया, थाना मोहाली, सीतापुर।
- अर्जुन (26) पुत्र राजकुमार, खानपुर, थाना महुआ, सीतापुर।
- रजनेश (25) बिरजू, माहो, थाना माधौपुर, सीतापुर।
- संध्या (5) पुत्री अरुण, पकरापुर थाना पिसावन, सीतापुर।
- सूर्यांश (3) पुत्र अर्जुन, सीधपुर, थाना मिथौली, सीतापुर।
- ठाकुर प्रसाद (40) पुत्र नत्थूलाल, पकरापुर, थाना पिसावन, सीतापुर।
- कमल किशोर (10) पुत्र रामू, कचेला, हरदोई।
- रेखा (35) पत्नी दिनेश, अरौली टड़ियावा, हरदोई।
- रोशनलाल (50) पुत्र प्रसादी, नौदिया, थाना पिसावन, सीतापुर।
- राम (4) पुत्र दिनेश, विजय नगर, थाना पिसावन, सीतापुर।
- शिवानी (8) पुत्री दिनेश, ब्रजनार, थाना पिसावन, सीतापुर।
- अरुण (20) पुत्र जगराम, अरोली टढ़ियावा, हरदोई।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।