Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़ाकू विमान उतरने से पहले गंगा एक्सप्रेसवे पर पहुंचे सीएम, कहा- 'विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में निभाएगा भूमिका'

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 03:21 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने कहा कुंभ के 2019 कैबिनेट ने निर्णय लिया था मेरठ को प्रयागराज से एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे 18 हजार एकड़ जमीन किसानों से ली। कहीं कोई विवाद नहीं हुआ। यह अभी छह लेन आठ लेन भी होगा। 18 हजार एकड़ जमीन किसानों से ली। कहीं कोई विवाद नहीं हुआ।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा एक्सप्रेस वे की हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंचे।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे। यहां बनी पांच किमी. लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। अधिकारियों से कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में जिस गति से देश आगे बढ़ रहा है, उसमें यह एक्सप्रेसवे अहम भूमिका निभाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम ने कहा, कि एक्सप्रेसवे का निर्माण नवंबर तक पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने हरिद्वार से गाजीपुर तक होने वाले विस्तार व आगरा तथा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को इससे जोड़े जाने की भविष्य की तैयारियाें की भी जानकारी दी।

    सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर लगभग 12 बजे एक्सप्रेसवे पर बने हेलीपैड पर उतरा। यहां से उन्होंने कार से इसका निरीक्षण किया। इसके बाद पंडाल में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की।

    सीएम ने कहा, इमरजेंसी के लिए बनेंगे हेलीपैड

    सीएम ने कहा, कि प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे हैं। 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। ये 594 किमी का है। नवंबर तक समय से कार्य पूरा करें। यह हवाई पट्टी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर है। किसी भी समय कोई विमान उतारा जा सकेगा। इमरजेंसी के लिए हेलीपैड बनेंगे। आगरा−बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे यहीं से आपस में जोड़ा जाएगा। औद्याेगिक कॉरीडोर रोजगार के अवसर देगा।

    सीएम ने कहा, कि मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर किसी देश की मजबूत अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में रेल, सड़क सहित सभी क्षेत्र में हो रहा है। उन्होंने इसी का शिलान्यास किया। यह एक्सप्रेस वे देश को गति देगा हरिद्वार से सोनभद्र तक इसका विस्तार होगा। दो को लैंडिंग में फिर आऊंगा।