भीड़ के लिए बुलाए गए टीवी स्टार
- धर्म रक्षा मंच के मीडिया प्रभारी प्रचार के तरीके पर घिरे
शाहजहांपुर : धर्म रक्षा व संत सम्मेलन में शक्तिमान धारावाहिक नायक अभिनेता मुकेश खन्ना तथा टीवी स्टार उल्का गुप्ता के नाम का प्रचार करने तथा सतों के नाम न छापने पर आयोजक संस्था के मीडिया प्रभारी घिर गए। उन्होंने दोनों कलाकारों को हिंदूधर्म का पोषक बताकर बचने की कोशिश की।
शहर के एक होटल में धर्म रक्षा मंच के मीडिया प्रभारी रूपेश भाई ने कहा कि प्रशासन ने अनुमति देने के बावजूद कार्यक्रम निरस्त कर दिया। इससे लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसे संतों का अपमान बताया। लेकिन जब उनसे होर्डिग्स व पंपलेट पर संतों का नाम न छापने का सवाल किया गया, तो वह निरुत्तर हो गए। उन्होंने स्वीकार किया कि भीड़ के लिए टीवी स्टार बुलाए थे। उन्होंने आसाराम के समर्थन की बात छिपाए जाने के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।
खुफिया एजेंसियों पर उठे सवाल
शाहजहांपुर : पखवाड़े भर बाद भी कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य से प्रशासन को अवगत न करा पाने पर खुफिया एजेंसी की सक्रियता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल धर्म रक्षा मंच ने संत सम्मेलन के लिए पहले दो फरवरी को इजाजत मांगी थी। बाद में 16 फरवरी की तारीख तय कर दी गई। प्रशासन ने 6 फरवरी को अनुमति आदेश जारी कर दिया। अनुमति रदद होने के खुफिया एजेंसिया पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्होंने आसाराम के समर्थन में आयोजन की जानकारी प्रशासन को क्यों नहीं दी।
रुद्रपुर आश्रम की सुरक्षा बढ़ाई
शाहजहांपुर : प्रशासन ने आसाराम समर्थकों की आवक देख रुद्रपुर स्थित आसाराम आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी। सीओ ने पहले से मौजूद पीएसी के अलावा दर्जन भर सुरक्षा कर्मी और तैनात कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।