ट्रेन में टिकट मांगने पर टीटीई से नोकझोंक
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव तितुरा निवासी नितिन कुमार शनिवार की भोर में चार
शाहजहांपुर : पुवायां थाना क्षेत्र के गांव तितुरा निवासी नितिन कुमार शनिवार की भोर में चार बजे हरिद्वार-वाराणसी जनता एक्सप्रेस से स्लीपर कोच में आ रहा था। बरेली से ट्रेन चलने के बाद कोच में टीटीई कृष्ण कुमार आए। उन्होंने उससे टिकट मांगा तो मना कर दिया। यात्री ने किराया व जुर्माना देने से मना कर दिया। कोच के अंदर दोनों की नोकझोंक होने लगी। टीटीई ने यात्री को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।