Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईवे पर बीच सड़क खड़े सांड से टकराकर बाइक, हादसे में भाइयों की मौत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 11:06 PM (IST)

    शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सांड़ से बाइक टकराने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों बाढ़ देखकर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सांड़ की भी मौके पर ही जान चली गई। जिले में बेसहारा पशुओं से आए दिन हादसे हो रहे हैं पर प्रशासन लापरवाह है।

    Hero Image
    हाईवे पर सांड़ से टकराकर बाइक सवार भाइयों की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । हाईवे पर घूम रहे बेसहारा गोवंशीय पशुओं के कारण होने वाले हादसों में कमी नहीं आ रही है। आए दिन वाहनों से टकराकर इनकी जान जा रही है। तो वहीं पशुओं के कारण लोग भी मृत्यु का शिकार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार रात सांड़ से बाइक टकराने के कारण उस पर सवार चचेरे तहेरे भाइयों की मृत्यु हो गई। घायल सांड़ की भी जान चली गई। दोनों भाई ग्रामीणों के साथ बाढ़ देखकर लौट रहे थे। घटना स्थल पर थैले में मछलियां भी पड़ी मिली।

    तिलहर के नरसी नगला गांव निवासी वेदपाल (25 वर्ष) अपने चचेरे भाई सुनील कुमार (30 वर्ष) के साथ रविवार को चौक कोतवाली क्षेत्र के उमरगांव गांव में बाढ़ देखने की बात कहकर घर से बाइक से निकले थे। पीछे से गांव के तमाम अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। बाढ़ के पानी में मछलियां देखकर यह लोग पकड़ने लगे थे। रात करीब पौने 12 बजे सभी लोग वापस घर जा रहे थे। वेदपाल व सुनील काफी आगे चल रहे थे।

    बीच सड़क पर खड़े सांड़ से बाइक टकराई

    तिलहर क्षेत्र में ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगला हाजी गांव के पास पहुंचे तो बीच सड़क पर खड़े सांड़ से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। पीछे से आ रहे ग्रामीणों ने दोनों को घायल अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    टक्कर इतनी तेज थी कि सांड़ की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिले में बेसहारा पशुओं की वजह से आए दिन हादसों में लोगों की जान जा रही है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन इनको पकड़ने को लेकर ध्यान नहीं दे रहा है। दस दिन पूर्व बेसहारा पशु से बचने के प्रयास में अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उसमें सवार शिक्षक व उनके शिष्य की जान चली गई थी। स्वजन पहले वाहन से हादसा मान रहे थे, लेकिन पुलिस की जानकारी व मौके की स्थिति देखने के बाद उन्हें हादसा सांड़ के कारण होने की जानकारी मिली।

    मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया

    वेदपाल की एक वर्ष की बेटी सृष्टि है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। इस मासूम की अब पूरी जिम्मेदारी पत्नी काजल पर आ गई। जबकि सुनील के तीन बच्चे बेटी प्रियंका, बेटा प्रशांत व सूर्या हैं बाइक सांड़ से टकरा गई थी, जिस कारण दोनों की मृत्यु हुई है। -राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक तिलहर