हाईटेंशन लाइन से टकराई मिक्सर मशीन, करंट से मजदूर की हुई मौत
तिलहर में एक दुखद घटना घटी। लिंटर डालने जा रही कंक्रीट मिक्सर मशीन हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिससे करंट लगने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मशीन पर सवार अन्य नौ लोग बाल-बाल बचे। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उनका कहना है कि तारों के नीचे झूलने की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

संवाद सहयोगी, तिलहर । मकान का लिंटर डालने के लिए ले जाई जा रही कंक्रीट मिक्सर मशीन हाईटेंशन लाइन से छू गई, जिससे करंट लगने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई। जबकि मशीन पर सवार नौ लोग बाल बाल बच गए। ग्राम रतूली निवासी सुरजीत मशीन से लिंटर डालने का कार्य करता है।
सोमवार को उसका भाई जगदीश कुमार व सोनू ग्राम डभौरा में लिंटर डालने के लिए ट्रैक्टर से मिक्सर मशीन लेकर जा रहे थे। ट्रैक्टर व मशीन पर सुरजीत के भाइयों के साथ ही गांव के अजय मौर्या, भगवान दास, विमलेश कुमार सहित दस लोगसवार थे। जैसे ही मशीन लेकर रहे वह बरखेड़ा मार्ग पर पहुंचे तभी नीचे झूल रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में मशीन आ गई, जिससे करंट लगने के कारण विमलेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य लोगों ने ट्रैक्टर तथा मशीन सेकूद कर अपनी जान बचाई। वही ग्रामीणों ने बताया कि तार काफी समय से नीचे झूल रहे हैं।
शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
कई बार शिकायत भी की गई लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। ग्राम डभौरा के शकील मंसूरी ने बताया कि जिस हाईस्टेशन लाइन की चपेट में आकर आज युवक की मृत्यु हुई है उस लाइन को ऊंचा करने व उसके नीचे सुरक्षा जाल लगाने के लिए वह कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।
बिजली विभाग के एसडीओ कैलाश सिंह यादव ने बताया कि इस मशीन के एंगल लंबे होते हैं इसके कारण उनके हाई टेंशन लाइन से टकराने की संभावना प्रतीत होती है। अगर तार नीचे झूल रहे हैं तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।