UP News: शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाली घटना, गर्रा नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
UP News नदी में डूबकर तीन भाइयों की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। नदी में डूब रहे बच्चे बचाने के लिए आवाज लगा रहे थे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मदद के लिए पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। लगभग डेढ़ घंटे बाद शव बाहर निकाले जा सके।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। नहाने के दौरान तीन भाइयों की गर्रा नदी में डूबकर मृत्यु हो गई। सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम ताहरपुर निवासी राकेश का बेटा दस वर्षीय शिवम अपने से उम्र में दो वर्ष बड़े भाई हरेंद्र व चचेरे भाई शिशुपाल के साथ पास के ही परसनिया गांव में नदी में नहाने गया था।
दोपहर लगभग 12 बजे तीनों बच्चे नहाते समय गहरे में चले गए। इस बीच शिवम का पैर फिसला तो उसे बचाने के प्रयास में दोनों भाई भी डूबने लगे। सीओ सदर अमित चौरसिया ने बताया कि मौके पर टीम भेजी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।