Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रंगदारी मांगने वाले तक पहुंची पुलिस, आज हो सकता राजफाश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 01:05 AM (IST)

    रंगदारी मांगने वाले तक पहुंची पुलिस आज हो सकता राजफाश

    Hero Image
    रंगदारी मांगने वाले तक पहुंची पुलिस, आज हो सकता राजफाश

    रंगदारी मांगने वाले तक पहुंची पुलिस, आज हो सकता राजफाश

    जेएनएन, शाहजहांपुर :समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना वर्मा से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले तक पुलिस पहुंच गई है। आरोपित बड़े अपराधी न होकर सामान्य परिवार के बताए जा रहे हैं। उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति के नाम से नया सिम लेकर काल की थी। माना जा रहा शनिवार को पुलिस इसका राजफाश कर सकती है। शहर की इंदिरा नगर कालोनी निवासी अर्चना वर्मा के मोबाइल नंबर पर 20 जुलाई को काल आई थी। फोन करने वाले ने उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उसके बाद उनके पति के नंबर पर भी कई बार काल की। रुपये न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार को अर्चना वर्मा ने एसपी एस आनंद से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से पुलिस काल करने वालों तक पहुंच गई। रात में ही रवाना हो गई थी टीम काल करने वाले ने स्वयं को हरियाणा के धीरज भवानी का नाम लिया था। बताया था कि वह तिहाड़ जेल में बंद है और वहीं से बोल रहा है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सर्विलांस की मदद ली। नंबर ट्रेस हुअा तो रात में ही टीम दिल्ली रवाना हो गई। जहां से काल करने वाले व उसके साथियों को धर दबोचा। -------------- कुछ अन्य लोगों से भी मांगी रंगदारी आरोपितों ने सिर्फ अर्चना वर्मा को ही नहीं धमकाया। जिस नंबर से काल की गई उससे कुछ अन्य लोगों से भी रंगदारी मांगी गई थी। इस संबंध में भी पुलिस अपनी जांच कर रही है। जिन नंबरों पर काल कर रुपये मांगे गए उनसे भी जानकारी जुटाई गई है। शुक्रवार को लोधी समाज के लोग भी एसपी से मिले और इस घटना का जल्द से जल्द राजफाश करने की मांग की। -------------- इन सवालों पर हो रही पूछताछ आरोपित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके परिवार को कैसे जानता है। उनसे रंगदारी क्यों मांगी, उसने जिस धीरज भवानी का नाम लेकर धमकाया उससे क्या कनेक्शन है। पुलिस पूछताछ में इन सब सवालों के जवाब काफी हद तक पा चुकी है। अब राजफाश का इंतजार है। वर्जन : पुलिस जांच कर रही है। अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते। रंगदारी मांगने वाले आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। एस आनंद, एसपी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें