जाम का झंझट..न क्रासिंग खुलने का इंतजार, सरपट दौड़े वाहन
जेएनएन शाहजहांपुर जाम का झंझट.. न क्रासिग खुलने का इंतजार। मंगलवार का दिन लखनऊ- दिल्

जेएनएन, शाहजहांपुर : जाम का झंझट.., न क्रासिग खुलने का इंतजार। मंगलवार का दिन लखनऊ- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करने वालों के लिए खास रहा। विधिवत पूजन के बाद हुलासनगरा क्रासिग ओवरब्रिज पर वाहनों का संचालन शुरू हुआ तो वाहनों ने भी बिना किसी अड़चन खूब रफ्तार पकड़ी।
शाम चार बजे एनएचएआइ के इंजीनियर आकांश दीक्षित, भाजपा नेता रवि मल्होत्रा तथा निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्पेंद्र पाराशर हुलासनगरा क्रासिग स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे। जहां तीनों ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की। उसके बाद नारियल फोड़कर ओवरब्रिज को शाहजहांपुर से बरेली की दिशा में जाने वाले वाहनों के लिए खोल दिया गया। एनएचएआइ इंजीनियर आकांश दीक्षित ने पुल की पूजा के बाद पुल से गुजरने वाले सबसे पहले वाहन चालक भाजपा नेता रवि को मिठाई खिलाकर उनकी कार बरेली के लिए रवाना की। उनके बाद बरेली के व्यापारी सुशील कुमार शुक्ला की कार को रवाना किया गया। इसे बाद अन्य चौपहिया व भारी वाहन टू लेन ओवरब्रिज से होकर गुजरे। सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान सत्यपाल, प्रवेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार, विवेक राय, सरदार अजीत कुमार सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुग्रीव पटेल, सरोज सिद्दीकी, रामासरे पांडेय समेत एनएचआइ तथा निर्माणदायी फर्म पीआरएल का स्टाफ मौजूद रहा। नहीं आ सके पीडी
पहले एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एआर चित्रांशी को यहां आना था, लेकिन उन्हें सीतापुर जाना पड़ा। जिस कारण शाम चार बजे अन्य अधिकारियों ने ओवरब्रिज पर वाहनों का संचालन शुरू कराया। एक दिन पहले परियोजना निदेशक ने सांसद अरुण सागर के साथ ओवरब्रिज पर वाहनों के संचालन का ट्रायल किया था। अभी रुकेगी इंजीनियरों की टीम
ओवरब्रिज की दूसरी साइड पर काम तेज हो गया है। 15 मई तक इस काम को भी पूरा कराया जाना है। एनएचएआइ के इंजीनियरों की टीम भी अभी मौके पर रुकी हुई है। ओवरब्रिज पर वाहनों के संचालन के बाद अलग-अलग समय पर इसकी जांच की जाएगी जिससे यह देखा जा सके कि पुल में किसी तरह की कोई खामी तो नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।