Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक एमएलसी चुनाव 2026: 16 KM से अधिक दूर नहीं बनेंगे मतदान केंद्र, शाहजहांपुर DM ने मीटिंग में दिए आदेश

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:41 PM (IST)

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। मतदान केंद्रों की समीक्षा की गई और यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी केंद्र 16 किमी से अधिक दूर न हो। नौ जनपदों वाले निर्वाचन क्षेत्र के मतदान स्थलों का निरीक्षण करने और सुझाव देने का भी आग्रह किया गया है।

    Hero Image
    जिला निर्वाचन अधिकारी ने की शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में बैठक।

    जागरण संवाददाता, ‎शाहजहांपुर। अगले वर्ष होने वाले शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियां शुरू हो गईं हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बताया कि कोई भी केंद्र 16 किमी. से अधिक दूर नहीं बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की समीक्षा में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल नौ जनपद हैं। जिनमें शाहजहांपुर के अतिरिक्त बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत शामिल हैं।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने की शिक्षक एमएलसी चुनाव के संबंध में बैठक

    जनपद में 10 मतदान केंद्र हैं। इनके संबंध में कोई सुझाव हो तो संबंधित एसडीएम या जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। सुझाव के साथ यदि कोई आपत्ति हो तो उसको भी दर्ज करा सकते हैं।

    • जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए अधिकतम 16 किमी. से अधिक दूरी तय नहीं करनी होगी।
    • केंद्रों का चयन इस प्रकार किया जाना है कि वहां पर एएमएफ संबंधी सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हो।
    • सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में आने वाले मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन करा लें।
    • राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी इनका निरीक्षण करा लें।
    • अगर किसी परिवर्तन की आवश्यकता हो तो सात दिन के अंदर अपने प्रस्ताव संबंधित एसडीएम या जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम राजनीतिक दलों से मिले सुझावों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करके जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कर दें ताकि आगे की प्रक्रिया हो सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।