उत्तराखंड में लूटी थी थार, GPS की मदद से पुवायां के पेट्रोल पंप के बाहर से पकड़ी
उत्तराखंड के रुद्रपुर से लूटी गई थार शाहजहांपुर के पुवायां में जीपीएस के माध्यम से बरामद हुई। पुलिस ने नगर के एक बंद पेट्रोल पंप के बाहर से थार को खोज निकाला। रुद्रपुर पुलिस ने गैराज मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मोहित तोमर ने बताया कि परिचित ने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया और थार लूट ली।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । उत्तराखंड के रुद्रपुर में लूटी गई थार जीपीएस के माध्यम से पुवायां में बरामद हो गई। नगर के बंद पेट्रोल पंप के बाहर पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला। गैराज मालिक समेत पांच लोगों को रुद्रपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उत्तरी दिल्ली के साबाडेरी क्षेत्र के गांव बरला निवासी मोहित तोमर ने बताया कि वह अपने परिचित पानीपत निवासी बिट्टू की थार से बुधवार को कैंची धाम के लिए निकले थे।
उनके साथ में दिल्ली के ही बवाला क्षेत्र के पूठखुर्द निवासी भूपेंद्र सिंह व संयम कुमार साथ थे। उन्होंने रास्ता पूछने के लिए रुद्रपुर निवासी परिचित को फोन किया। रात साढ़े 11 बजे के जब वहां पहुंचे तो वह परिचित रुद्रपुर से पहले निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास अपने तीन-चार साथियों के साथ खड़ा मिला। नीचे उतरते ही उसने उनके ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया।
तमंचा दिखाकर नीचे उतारा
इसके बार तमंचा दिखाकर अन्य साथियों को भी नीचे उतार दिया और कार लेकर चले गए। कार की जीपीएस से अंतिम लोकेशन ट्रेस पुवायां में ट्रेस हुई। जिस पर रुद्रपुर पुलिस के दारोगा देवेंद्र सिंह देर शाम यहां पहुंचे।
उन्होंने अंतिम लोकेशन के आधार पर गैराज जाकर उसके स्वामी से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ लोग जीपीएस सिस्टम तो निकलवाने के लिए यहां आए थे। इसके बाद कार कुछ दूर एक बंद पंप पर बरामद हो गई। प्रभारी निरीक्षक रवि किरन सिंह ने बताया कि रुद्रपुर पुलिस गैराज स्वामी व चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।