Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में लूटी थी थार, GPS की मदद से पुवायां के पेट्रोल पंप के बाहर से पकड़ी

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:59 PM (IST)

    उत्तराखंड के रुद्रपुर से लूटी गई थार शाहजहांपुर के पुवायां में जीपीएस के माध्यम से बरामद हुई। पुलिस ने नगर के एक बंद पेट्रोल पंप के बाहर से थार को खोज निकाला। रुद्रपुर पुलिस ने गैराज मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मोहित तोमर ने बताया कि परिचित ने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला किया और थार लूट ली।

    Hero Image
    उत्तराखंड में लूटी गई थार जीपीएस ने पुवायां में बरामद कराई। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । उत्तराखंड के रुद्रपुर में लूटी गई थार जीपीएस के माध्यम से पुवायां में बरामद हो गई। नगर के बंद पेट्रोल पंप के बाहर पुलिस ने इसे ढूंढ निकाला। गैराज मालिक समेत पांच लोगों को रुद्रपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उत्तरी दिल्ली के साबाडेरी क्षेत्र के गांव बरला निवासी मोहित तोमर ने बताया कि वह अपने परिचित पानीपत निवासी बिट्टू की थार से बुधवार को कैंची धाम के लिए निकले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके साथ में दिल्ली के ही बवाला क्षेत्र के पूठखुर्द निवासी भूपेंद्र सिंह व संयम कुमार साथ थे। उन्होंने रास्ता पूछने के लिए रुद्रपुर निवासी परिचित को फोन किया। रात साढ़े 11 बजे के जब वहां पहुंचे तो वह परिचित रुद्रपुर से पहले निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास अपने तीन-चार साथियों के साथ खड़ा मिला। नीचे उतरते ही उसने उनके ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया।

    तमंचा दिखाकर नीचे उतारा

    इसके बार तमंचा दिखाकर अन्य साथियों को भी नीचे उतार दिया और कार लेकर चले गए। कार की जीपीएस से अंतिम लोकेशन ट्रेस पुवायां में ट्रेस हुई। जिस पर रुद्रपुर पुलिस के दारोगा देवेंद्र सिंह देर शाम यहां पहुंचे।

    उन्होंने अंतिम लोकेशन के आधार पर गैराज जाकर उसके स्वामी से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ लोग जीपीएस सिस्टम तो निकलवाने के लिए यहां आए थे। इसके बाद कार कुछ दूर एक बंद पंप पर बरामद हो गई। प्रभारी निरीक्षक रवि किरन सिंह ने बताया कि रुद्रपुर पुलिस गैराज स्वामी व चार अन्य युवकों को हिरासत में लेकर अपने साथ गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner