Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लॉक के दौरान लापरवाही बरतने पर स्टेशन मास्टर निलंबित

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 12:14 AM (IST)

    ब्लॉक के दौरान मालगाड़ी चलाने के मामले में स्टेशन मास्टर मोहम्मद इशहाक की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शंटर चालक को मंडल कार्यालय तलब किया गया। इस मामले की विभागीय जांच भी कराने के निर्देश दिए गए है उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    ब्लॉक के दौरान लापरवाही बरतने पर स्टेशन मास्टर निलंबित

    जेएनएन, रोजा, शाहजहांपुर : ब्लॉक के दौरान मालगाड़ी चलाने के मामले में स्टेशन मास्टर मोहम्मद इशहाक की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा शंटर चालक को मंडल कार्यालय तलब किया गया। इस मामले की विभागीय जांच भी कराने के निर्देश दिए गए है, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाउन लाइन पर बुधवार को लाइन नंबर एक पर ओएचई लाइन की मरम्मत के लिए पावर ब्लॉक लिया गया था। विद्युत विभाग से जुड़े कर्मचारी लाइन पर काम कर रहे थे। इसी बीच रेलवे साइडिग से कोयला खाली करने गई मालगाड़ी को चला दिया गया था। जिससे ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों में खलबली मच गई। कर्मचारियों ने ट्रैक से हटकर अपनी जान बचाई। हालांकि चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पावर ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया था। मामला जब मंडलीय अधिकारियों के पास पहुंचा तो शंटर चालक चंदर कुमार द्वितीय को मुरादाबाद तलब कर लिया गया। इसके अलावा सहायक मंडल अभियंता दूर संचार व उनकी टीम ने पूरे मामले की जांच की। टीम की ज्वाइंट रिपोर्ट के आधार पर इस मामले में स्टेशन मास्टर मोहम्मद इशहाक की लापरवाही मानी गई है। इस लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। हालांकि मालगाड़ी की शटिग करने वाले चालक चंदन कुमार द्वितीय के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया।

    वर्जन

    मामले में स्टेशन मास्टर की लापरवाही सामने आई थी। जिस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है।

    संतोष कुमार मीणा, सहायक मंडल अभियंता दूर संचार

    comedy show banner
    comedy show banner