Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलटने से बची सीतापुर पैसेंजर

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Oct 2018 11:00 AM (IST)

    संवाद सूत्र, रोजा : सीतापुर से शाहजहांपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन से गाय टकरा गई, जिससे ट्र

    पलटने से बची सीतापुर पैसेंजर

    संवाद सूत्र, रोजा : सीतापुर से शाहजहांपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन से गाय टकरा गई, जिससे ट्रेन पलटने से बची। हादसे में इंजन का अगला हिस्सा में लगा काऊ क्रेचर क्षतिग्रस्त हो गया। किसी तरह ट्रेन को जंक्शन पर लाया गया। हालांकि मामला ब्रांच लाइन से जुड़ा होने के कारण इसका ट्रेनों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे ब्रांच लाइन पर सीतापुर की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन निगोना गांव के पास पहुंची तो ट्रैक पर अचानक गाय आ गई। चालक के हार्न देने के बाद भी गाय नहीं हटी और इंजन की चपेट में आ गई। स्पीड में होने के कारण ट्रेन को झटका लगा, लेकिन लोको पायलट ने किसी तरह स्पीड कंट्रोल कर ली, जिससे ट्रेन पलटने से बच गई। इंजन का अगले हिस्से में लगे काऊ क्रेचर के अलावा प्रेशर पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर व कंट्रोल को सूचना दी। उसके बाद किसी तरह कम स्पीड में ट्रेन को जंक्शन तक लेकर आया। कंट्रोल के आदेश पर मौके पर पहुंचे लोको निरीक्षक हरिराम मीना ने टीम के साथ इंजन में फंसे गाय के मांस के टुकड़े निकलवाये। टूटे हुए प्रेशर पाइप को बदलवाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक रोजा स्टेशन पर खड़ी रही। इंजन में दोनों ओर प्रेशर पाइप होते हैं। जब ट्रेन सीतापुर की ओर जाती है तो यही इंजन दूसरी ओर से उसमें जुड़ता है। गाय टकराने से प्रेशर पाइप टूटने के कारण उसको नहीं लगाया जा सकता था। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

    हरीराम मीना, लोको निरीक्षक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें