वॉट्सएप से होगा हाई-वे की समस्याओं का समाधान, ग्रुप पर फोटो-वीडियो शेयर करेगी पेट्रोलिंग टीम
शाहजहांपुर में हाईवे पर दुर्घटनाओं और अपराधों को कम करने के लिए एसपी राजेश द्विवेदी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं। अपराध नियंत्रण के लिए छह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन शुरू किए गए हैं। ये वाहन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक राजमार्गों पर गश्त करेंगे।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर । हाईवे पर बेसहारा पशुओं तो कभी गड्ढे या फिर किसी अन्य कारण हादसे हो रहे हैं। अपराधिक घटनाएं भी अक्सर सामने आ रहीं थी लेकिन समस्या के निस्तारण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। एसपी राजेश द्विवेदी ने ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया हैं, जिस पर आने वाली प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण कराया जाएगा।
ग्रुप में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों के अलावा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। अपराध व हादसों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने छह हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को शुरू कराया है। ये पेट्रोलिंग वाहन हर दिन रात आठ से सुबह छह बजे तक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर कई अन्य हाईवों पर पेट्रोलिंग करेंगे।
प्रत्येक टीम में दारोगा व चार सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि हाईवे पर होने वाली गतिविधियों पर ठीक से नजर रखी जा सके। बेसहारा पशुओं का हाईवे पर घूम रहा झुंड हो या फिर गड्ढे, बिजली से संबंधित संबंधित समस्या। उसका फोटो व वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप पर साझा किया जाएगा ताकि संबंधित विभाग उस समस्या का तत्काल निस्तारण कर सकें।
जीवन बचाने में होगी मददगार
रात में हादसे होने पर कई बार घायल समय से अस्पताल न पहुंचने की वजह से भी जान गवा चुके हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। पेट्रोलिंग करने वाली टीम घायलों को एंबुलेंस बुलाकर या फिर खुद की गाड़ी से तत्काल अस्पताल पहुंचाएगी। ताकि समय से इलाज मिलने पर उसका जीवन बचाया जा सके।
सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना, अपराधों की रोकथाम करना एवं नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और प्रबल बनाने के उद्देश्य से हाईवों पर रात में पेट्रोलिंग शुरू कराई गई। वाट्सएप ग्रुप में सभी विभागों के अधिकारी, थानाध्यक्ष व ब्लाक स्तरीय अधिकारी शामिल किए गए है। ताकि ग्रुप पर आने वाले वीडियो व फोटो के आधार पर समस्या का जल्द निस्तारण हो सके। - राजेश द्विवेदी, एसपी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।