Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए रील बना रहे थे पांच दोस्त, बाढ़ के पानी में दो बह गए; तलाश जारी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:24 PM (IST)

    UP News | Shahjahanpur News | शाहजहांपुर में फेसबुक फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पांच दोस्त बाढ़ के पानी में रील बना रहे थे। इस दौरान दो युवक नदी में बह गए। एसडीआरएफ उनकी तलाश कर रही है। पुलिस ने रिंग रोड पर आवागमन बंद कर दिया है। युवक वीडियो बनाकर लाइक और कमेंट पाना चाहते थे लेकिन यह जानलेवा साबित हुआ।

    Hero Image
    फॉलोअर बढ़ाने के लिए बना रहे थे रील, बाढ़ में बह गए दो दोस्त।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फालोअर बढ़ाने के लिए पांच दोस्तों ने अपनी जान खतरे में डाल दी। एक ही बाइक पर सवार होकर घर से दस किमी. दूर रिंग रोड पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए। वहां नहाते हुए वीडियो बनाने लगे। ताकि उन्हें अधिक लाइक व कमेंट मिलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दो युवक पानी की तेज धार के साथ सड़क किनारे बह रही नदी में डूब गए। एसडीआरएफ दोनों की तलाश में जुटी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर रिंग रोड पर आवागमन बंद करा दिया।

    तिलहर क्षेत्र के घुसवारी गांव निवासी कमल व रिंकू गांव में रहने वाले अपने दोस्त ब्रजेश, वीरेंद्र व छोटे के साथ अक्सर वीडियो बनाकर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर अपलोड करते रहते थे। इन सभी ने अपने फालोअर बढ़ाने के लिए बाढ़ के पानी में रील बनाने की योजना बनाई।

    इसके लिए रविवार दोपहर घर से करीब 10 किमी दूर सदर क्षेत्र के सुभाषनगर व राईखुर्द गांव के बीच रिंग रोड पर पहुंच गए। यहां गर्रा नदी का पानी रोड पर तेज धार में बह रहा था। पांचों युवक सड़क पर धार के बीच में नहाते हुए रील बनाने लगे।

    इनको वहां से निकल रहे लोगों ने टोका भी, लेकिन नहीं माने। रिंकू व कमल एक साथ अपना वीडियो बनवा रहे थे तभी पानी के तेज बहाव के साथ दोनों नदी में बह गए। ब्रजेश, वीरेंद्र व छोटे बचाने के लिए दौड़े तो वहां पर मौजूद अन्य लाेगों ने उन्हें खींच लिया।

    सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत व सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुछ देर में ही एसपी राजेश द्विवेदी भी वहां पहुंच गए। घटना की जानकारी जब दोनों के स्वजन को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए।

    घटना स्थल पर भीड़ देखकर दोनों तरफ ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कराकर आवागमन को बंद कराया गया। दोनों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया। स्टीमर से काफी देर तक तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। शाम करीब सात बजे टीम पानी से बाहर आ गई।

    सोमवार को दोबारा तलाश किया जाएगा। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है। लोगों को बाढ़ के पानी में नहाने से रोकने के लिए भी जगह-जगह टीमें लगाई गईं है।

    comedy show banner
    comedy show banner