Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Shahjahanpur Suicide Case: सूदखोरी ने लील ली परिवार की जान... मुख्य आरोपी दोस्त शैंकी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:54 AM (IST)

    शाहजहांपुर में सूदखोरी से परेशान होकर एक व्यापारी उसकी पत्नी और बेटे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मुख्य आरोपी शैंकी आनंद को हिरासत में लिया है जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। मृतक व्यापारी सचिन ग्रोवर ने दोस्त शैंकी के माध्यम से कर्ज लिया था जिस पर 30% ब्याज वसूला जा रहा था।

    Hero Image
    व्यापारी की पत्नी और उनके बच्चे का फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। बेटे को जहर देकर हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर, उनकी पत्नी शिवांगी के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित शैंकी आनंद को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शेष अन्य आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में एसओजी समेत पांच टीमें लगी हुई हैं। दिल्ली में भी लोकेशन के आधार पर दबिश दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र की दुर्गा इंक्लेव निवासी हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने व्यापार के लिए दोस्त शैंकी के माध्यम से ऋण लिया था, जिस पर उनसे 30 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा था। इसकी अदायगी के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर सचिन व उनकी पत्नी शिवांगी ने मंगलवार रात किसी समय अपने तीन वर्षीय बेटे फतेह को कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया था। उसके बाद दोनों ने स्वयं फंदे पर लटक कर जान दे दी थी।

    सूदखोरी से तंग आकर व्यापारी सचिन, उनकी पत्नी व बेटे की मृत्यु का मामला

    इस मामले में सचिन की सास संध्या मिश्रा ने गुरुवार को रामनगर कॉलोनी निवासी शैंकी आनंद, विक्की खन्ना व चौक निवासी देवांग खन्ना व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने तीनों पर सचिन को ब्याज पर दिए गए रुपयों की वसूली के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, धमकी देने का आरोप लगाया था। जिससे प्रताड़ित होकर दामाद व बेटी ने नाती फतेह हो कोल्ड ड्रिंक में जहर देने के बाद स्वयं फंदे पर लटककर जान दे दी।

    मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे आरोपित, पांच टीमें गठित

    पुलिस ने शैंकी आनंद को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपित को मीरानपुर कटरा भी ले जाया गया। वहीं विक्की बग्गा व देवांग खन्ना अभी फरार है। वहीं शुक्रवार को देवांग के स्वजन की ओर कुछ आडियो क्लिल भी पुलिस को दिए गए, जिनमें लेन देन के संबंध में सचिन से बात हुई है। इस प्रकरण में जांच के आरोपितों की लोकेशन दिल्ली व उसके आसपास मिलने के कारण टीमें वहां पर भी भेजी गई हैं।

    सास ने कहा हत्या की धारा लगे

    सचिन की सास संध्या मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने हल्की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों पर हत्या की धारा लगाई जाए। उन पर रासुका के तहत कार्रवाई हो। यह लोग मासूम नाती, बेटी व दामाद की मृत्यु के जिम्मेदार हैं। इनके घर पर बुलडोजर चलना चाहिए।

    शिवांगी के भाई शिवाल ने कहा कि आरोपित संगठित गिरोह बनाकर सूदखोरी का काम कर रहे हैं। पुलिस अब तक रामनगर में इनके आवास पर दबिश देने नहीं पहुंची है। उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

    आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जो भी दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। - राजेश द्विवेदी, एसपी