Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद फंदे पर लटका, पत्नी और बेटे को दिया जहर... शाहजहांपुर में हैंडलूम व्यापारी ने उठाया खाैफनाक कदम

    शाहजहांपुर में कर्ज से परेशान एक हैंडलूम व्यापारी सचिन ने अपनी पत्नी और बच्चे को जहर देकर खुद फांसी लगा ली। रोजा क्षेत्र के दुर्गा इंक्लेव कॉलोनी में हुई इस घटना की जानकारी पड़ोसियों ने सुबह पुलिस को दी जब घर में कोई हलचल नहीं हुई। व्यापारी ने 39 पेज का सुसाइड नाेट लिखा है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 27 Aug 2025 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। दो वर्ष पूर्व लिए गए 50 लाख के कर्ज की सब्सिडी न मिलने से परेशान हैंडलूम व्यापारी सचिन ग्रोवर ने पत्नी शिवांगी व बेटे के साथ जान दे दी। दंपती ने पहले तीन वर्ष के बेटे फतेह को जहरीला पदार्थ पिलाया। उसके बाद दोनों ने स्वयं फंदे पर लटक गए। सुबह जब काफी देर तक हलचल नहीं हुई तो घर के नीचे हिस्से में रह रही मां सीमा ऊपर गईं ।तब फंदे पर लटकते शव को देखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजा की दुर्गा इंक्लेव कालोनी निवासी सचिन ग्रोवर की हरियाणा हैंडलूम नाम से दुकान थी। जिसमें वह अपने भाई रोहित के साथ व्यापार करते थे। व्यापार में नुकसान होने के कारण उन्होंने दो वर्ष पूर्व कॉलोनी में ही रहने वाली सास संध्या के नाम पर 50 लाख का लोन लिया था, जिसकी प्रतिमाह एक लाख रुपये किस्त जा रही थी।

    12 लाख रुपये की मिलनी थी सब्सिडी

    इस लोन पर लगभग 12 लाख रुपये की सब्सिडी भी मिलनी थी, जिसके लिए वह उद्योग केंद्र के चक्कर काट रहे थे, लेकिन आश्वासन ही मिल रहे थे। इससे परेशान होकर उन्होंने मंगलवर रात किसी समय बेटे फतेह को जहीरला पदार्थ दे दिया। इसके बाद सचिन व उनकी पत्नी शिवांगी ने फंदे पर लटककर जान दे दी।

    सुबह कमरे में देखा शव तो निकली चीखें

    सुबह लगभग साढ़े आठ बजे तक कोई हलचल नहीं हुई तो नीचे की मंजिल पर रह रहीं उनकी मां सीमा बहू को आवाज देती हुईं ऊपर कमरे में पहुंचीं जहां शव लटका देखा तो चीख निकल गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 39 पेज का सुसाइड नोट मिला है जो शिवांगी ने लिखा है, इसमें सब्सिडी न मिलने से परेशान होने की बात लिखी है। स्वजन से पूछताछ की जा रही है।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।